Tue. Apr 23rd, 2024

यूपी में नामी अस्पतालों और डाक्टरों के आवासों पर आयकर के छापे

Share this News

लखनऊ, 17 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में आयकर विभाग ने गुरुवार को कई नामी-गिरामी अस्पतालों और डाक्टरों के आवासों पर छापे मारे। सुबह करीब नौ बजे से शुरू हुई छापेमारी अपराह्न दो बजे तक जारी रही। छापे में बरामद दस्तावेज से इनकम टैक्स जमा करने में बड़ी गड़बड़ी का पता चलने की उम्मीद है। हालांकि, आधिकारिक रूप से इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। अधिकारी अभी कुछ भी बताने से बच रहे हैं।

सूत्रों के अनुसार आयकर विभाग की टीम ने डॉक्टर्स के आवासों और अस्पतालों पर एक साथ छापेमारी की। इनमें लखनऊ, मुरादाबाद, हापुड़, मेरठ के नामी हॉस्पिटल शामिल हैं। टीम यहां दस्तावेजों को खंगाल रही है। आयकर विभाग ने लखनऊ के सिप्स और चरक अस्पताल कानपुर में एक डाक्टर, मुरादाबाद में डॉ. प्रेम कुमार खन्ना, जेपीएमसी हॉस्पिटल एंड पैथ लैब, मेरठ के न्यूरो फिजिशियन डॉ. भूपेंद्र चौधरी, डाॅ. गुलाब गुप्ता और नियो हॉस्पिटल, हापुड़ के डॉ. अंकित शर्मा और जीएस मेडिकल कालेज एंड हॉस्पिटल पर छापा मारा है। आयकर विभाग की टीम इन अस्पतालों और डाक्टरों के आवासों पर मिले कागजातों की छानबीन कर रही है।

Latest News