Fri. Apr 19th, 2024

वाराणसी से बलिया के बीच हुए विद्युतीकरण का 17 को निरीक्षण करेंगे रेल राज्यमंत्री

Share this News

नई दिल्ली, 16 मार्च (हि.स.) (अपडेट) | रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा 17 मार्च को वाराणसी से बलिया के बीच हुए रेल लाइन विद्युतीकरण व दोहरीकरण का निरीक्षण करेंगे | सिन्हा उस दिन निरीक्षण के लिए सुबह नौ बजे वाराणसी से एक विशेष ट्रेन से बलिया के लिए रवाना होंगे | इस लाइन पर बिजली से चलने वाली पहली ट्रेन इस महीने के अंत में वाराणसी से रवाना होगी | वाराणसी सिटी स्टेशन से लेकर बलिया तक करीब 137 किलोमीटर की रेलवे लाइन का विद्युतीकरण पूरा हो चुका है | वाराणसी कैंट और सिटी के बीच पहले ही सात किलोमीटर नई रेल लाइन बिछाकर दोहरीकरण किया जा चुका है | रेल राज्यमंत्री विद्युतीकरण और दोहरीकरण के साथ-साथ अन्य कई परियोजनाओं का भी जायजा लेंगे | इस दौरान उनके साथ रेलवे बोर्ड और पूर्वोत्तर रेलवे के कई वरिष्ठ अधिकारी भी रहेंगे | पूर्वोत्तर रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग के अफसरों के मुताबिक टेस्टिंग के बाद नई लाइन को स्टेशनों से जोड़ा जा रहा है |