Mon. Dec 22nd, 2025

बड़ी खबर मुजफ्फरपुर के डीटीओ निगरानी विभाग के हाथों गिरफ्तार

Share this News

रिपोर्ट आनंद वर्मा छपरा

मुजफ्फरपुर के डीटीओ रजनीश लाल को निगरानी विभाग ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है । उन्हें विगत 9 मार्च को सारण डीटीओ का भी प्रभार दिया गया था तब से वह  सारण का कार्यभार संभाल रहे थे ।

निगरानी विभाग ने उनके पटना आवास में लगातार छापेमारी कर रही है   समाचार  प्रेषण तक अभी तक 48 लाख रुपए नगद एवं सोने-चांदी के बिस्कुट भी बरामद किया गया है! 

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बैंक से पैसे गिनने वाली मशीन भी मंगाया गया है, जिससे उम्मीद लगाई जा रही है कि नगद की राशि पढ़ सकती है। उनके आवास से एक पिस्टल भी बरामद किया गया है जिसके लाइसेंस की जांच भी चल रही है। उनके गिरफ्तारी और छापेमारी की खबर सुनते ही डीटीओ कार्यालय छपरा में सन्नाटा फैल गया सभी कर्मचारी ऑफिस में ताला लगा कर गायब हो गए ।

Latest News