
सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’ के जन्मदिन पर उनके जीवन तथा साहित्यिक परिचय

सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’ के जन्मदिन पर उनके जीवन तथा साहित्यिक परिचय
बी.बी.एन-डेस्क
जयप्रकाश महिला महाविद्यालय छपरा में ‘निराला’ जयंती के अवसर पर हिंदी विभाग के द्वारा एक सफल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हिंदी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. रेखा श्रीवास्तव ने छात्राओं को सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’ के जीवन तथा साहित्यिक परिचय पर प्रकाश डालते हुए उनके जीवन और साहित्य से प्रेरणा लेने की बात कही। हिंदी विभाग की सुश्री नम्रता कुमारी ने भी इस
अवसर पर अपने विचार अभिव्यक्त किए। बीएससी पार्ट वन की अंकिता, इंटर की छात्राओं में अनामिका कोमल, सुरभि, भूमि आदि ने भी ‘निराला’ पर अपने विचार रखें और साथ ही साथ ‘निराला’ द्वारा रचित कविताओं का सस्वर वाचन तथा सुंदर चित्र बना उनको याद किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के सभी शिक्षकगण तथा शिक्षकेत्तर कर्मियों की सराहनीय भूमिका रही।