Wed. Apr 24th, 2024

01 फरवरी को पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ ध्यानाकर्षण दिवस मनायेगा अंसारी

Share this News

01 फरवरी को पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ ध्यानाकर्षण दिवस मनायेगा अंसारी

बी.बी.एन-डेस्क

छपरा। पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ दिनांक 01 फरवरी 2021 को “ध्यानाकर्षण दिवस” (काॅल अटेंशन डे) के रूप में मनाएगा। नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवे मेन के महामंत्री के आह्वान एवं कर्मचारियों की तरफ से नेशनल काउंसिल जॉइंट कंसलटेटिव मशीनरी के निर्णय पर 01 फरवरी 2021 को “ध्यानाकर्षण दिवस” के रूप में मनाया जाएगा। पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के वाराणसी मण्डल के अध्यक्ष ए एच अंसारी ने बताया कि एनएफआईआर , दिल्ली के आह्वान पर भारतीय रेल के सभी एफिलिएटिड यूनियनें इस संबंध में कर्मचारियों के लंबित मांगों को लेकर शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन करेंगे।
इसकी पूरी जानकारी महामंत्री विनोद राय एवं कार्यकारी अध्यक्ष सह जोनल सचिव , एनएफआईआर रमेश मिश्रा नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवे के महामंत्री द्वारा रखे गए 14 सूत्रीय मांगों को ज्ञापन के साथ रेल प्रशासन को अवगत करायेंगे और रेल


कर्मचारी बहुत भारी संख्या में शामिल होकर प्रत्येक
शाखाओं पर शांतिपूर्वक प्रदर्शन करेंगे। रेल कर्मचारियों की मांगों में मुख्यतः महंगाई भत्ता जो सरकार ने फ्रिज करके रखा हुआ है 1-1 -2020/ 1-7- 2020/ 1-1 -2021 को जल्द से जल्द लागू करने संबंधित , न्यू पेंशन योजना को समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना को लागू करने संबंधी , केंद्रीय कर्मचारी जो कोविड-19 के दौरान कार्य करते हुए जिनकी मृत्यु हुई उन्हें अनुकम्पित भुगतान करने , रात्रि भत्ता को उन कर्मचारियों पर बिना सिलिंग किए हुए लागू करने के संबंध में जो रेल की फ्रंटलाइन के कर्मचारी है , सरकारी संस्थानों को निजी हाथों में सौंपने संबंधी एवं निजी करण को रद्द करने संबंधी इत्यादि 14 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन किए जाएँगे।

पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के वाराणसी मण्डल के अध्यक्ष ए एच अंसारी ने बताया कि कर्मचारियों की माँगें मनवाने एवं निरंकुश केंद्र सरकार को चेताने और ध्यान आकर्षित करने के लिए यह “ध्यानाकर्षण दिवस” पूरे पूर्वोत्तर रेलवे सहित भारतीय रेल स्तर पर सुबह से मनाया जाएगा। यह छपरा सहित मण्डल के सभी शाखाओं बलिया , सिवान , भटनी , तमकुही रोड , कप्तानगंज , गोरखपुर (पूर्व) , औड़िहार , सादात , आज़मगढ़ , वाराणसी सिटी , वाराणसी , मडुआडीह , इलाहाबाद सिटी तथा मण्डल कार्यालय पर मनाया जाएगा। जिसमें भारी संख्या में रेल कर्मचारी शामिल होकर अपनी माँगों के समर्थन में विरोध प्रदर्शन करेंगे।

Latest News