Thu. Apr 25th, 2024

फ़िर एक बार माॅं शारदे इंटर कोचिंग सेंटर जलालपुर भेल्दी ने लहराया जिला मे अपना परचम

Share this News

फ़िर एक बार माॅं शारदे इंटर कोचिंग सेंटर जलालपुर भेल्दी ने लहराया जिला मे अपना परचम

BBJ-NEWS

छपरा – माॅं शारदे इंटर कोचिंग सेंटर जलालपुर भेल्दी के छात्रों ने मैट्रिक परीक्षा में लहराया परचम, 92 प्रतिशत तक किया अंक प्राप्त, कर छपरा के भेल्दी स्थित मां शारदे इंटर कोचिंग सेंटर भेल्दी के दर्जनों छात्रों ने 80 से अधिक तो सैकड़ों छात्रों ने फस्ट डिवीजन लाकर संस्थान का नाम रौशन किया है । शनिवार को छात्र छात्राओं को संस्थान के संचालक कुंदन तिवारी और राहुल सर ने मिठाई खिलाकर बधाई दी । इस मौके पर उन्होनें कहा कि लॉकडाउन के बावजूद हमारे यहाँ के बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा लगाता

 

दिया गया । उसके बाद कोचिंग खुलने पर स्पेशल कोर्स के माध्यम से सलेबस को पूरा किया गया । यही कारण है कि यहाँ के बच्चों ने हर साल की तरह इस साल भी बेहतर प्रदर्शन कर संस्थान और जिला का नाम रौशन किया है । संस्थान से मैट्रिक परीक्षा में सैकड़ों छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे जिसमें से दर्जनों छात्र-छात्राओं ने 80 से 92% तो सैकड़ों बच्चों ने 60% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं । जबकि सफल छात्र छात्राओं ने बताया कि पिछले साल वैश्विक महामारी के कारण पूरे देश में लॉकडाउन था फिर भी मां शारदे कोचिंग सेंटर हर साल के भांति इस साल भी याहां के छात्रों ने मैट्रिक परीक्षा में परचम लहराया


माॅं शारदे इंटर कोचिंग सेंटर जलालपुर भेल्दी के सफल छात्र

प्रीतम कुमार-460 अंक
ऋषभ कुमार-453 अंक
किमी कुमारी-446 अंक
विशाल कुमार-428 अंक
सपना कुमारी-425 अंक
जीशु कुमार-420 अंक
ब्यूटी कुमारी-403 अंक
सिमरन- 401 अंक
शिवम तिवारी-400 अंक
राजकुमार शर्मा-397 अंक
अंजली शर्मा-392 अंक
महफूज आलम -382 अंक
योगमाया कुमारी-380 अंक
ब्रिजेश कुमार-366 अंक
चुलबुली कुमारी -362 अंक
गुलशन कुमार- 344 अंक
इस्तियाक आलम-340 अंक
राजकुमार सोनी- 338अंक
सोनू कुमार-333 अंक
अमन कुमार-332 अंक
शुभम पाठक- 329 अंक
विशाल यादव-379अंक
श्याम कुमार-363 अंक
आदित्य कुमार-333अंक

कोचिंग के संचालक कुंदन तिवारी ने कहा कि जिस तरह से परीक्षा का पैटर्न बदला है, उसके अनुरूप तैयारी करने से छात्रों का काफी लाभ मिला है। यदि लॉकडाउन से छात्रों का पढ़ाई बाधित नही होता तो इससे भी बेहतर परिणाम देखने को मिलता है। वहीं राहुल सर ने अभिभावकों से अपील करते हुये कहा कि किन्ही कारणों से यदि आपके छात्रों को कम अंक आया है तो उन्हें डांट-फटकार न करें , इससे बच्चे के मानसिक स्थिति पर गहरा प्रभाव पड़ता है। ऐसे छात्रों को प्यार और हौसला अफजाई करने की जरूरत है। याद रखें कि यह उनके जीवन का कोई आखरी पड़ाव नही बल्कि पहला पड़ाव है।