11 अप्रैल को ऋषिकेश जाएंगी लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन

Share this News

ऋषिकेश, 10 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन अपने व्यक्तिगत दौरे पर तीन दिन के लिए ऋषिकेश पहुंच रही हैं। यह जानकारी देते हुए परमार्थ निकेतन के स्वामी चिदानंद मुनि ने बताया कि लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन 11 अप्रैल को ऋषिकेश पहुंचेंगी। अपने व्यक्तिगत दौरे के दौरान वह 13 अप्रैल तक यहीं रुकेंगी। इस बीच वह गंगा आरती सहित अन्य धार्मिक कार्यक्रमों में भी प्रतिभाग करेंगी, जिनकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क है।