
एक लाख 25 हजार करोड़ का था जुमला पैकेज : अमरीश रंजन

मधुबनी से नितीश कुमार की रिपोर्ट
भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सह मीडिया प्रभारी अमरीश रंजन पांडेय ने कहा कि पीएम मोदी ने 2015 के विधानसभा चुनावों के दौरान बिहार को 1 लाख 25 हज़ार करोड़ रुपये का पैकेज देने का ऐलान किया था। पैकेज मिलने का बिहार वासियों को आज भी इंतजार है। उन्होंने क्षेत्र भ्रमण के दौरान उमगॉव में पत्रकारों को संबोधित कर कहा कि एक लाख 25 हज़ार करोड़ का पैकेज दरसअल जुमला पैकेज था। उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मोदी जी ने कहा था कि बिहार के लिए 70 हजार, 80 हजार, 90 हजार करोड़ दूं या ज्यादा दूं। चलो सवा लाख करोड़ देता हूं।
बिहार चुनाव में बीजेपी की हार का बदला पीएम मोदी ने बिहार की जनता से पैकेज ना देकर लिया। 12 करोड़ बिहार वासियों को विकास से वंचित कर दिया। हालांकि बाद में नीतीश कुमार पलटी मारकर बीजेपी के साथ हो गए। बीजेपी सत्ता में आ गई। बावजूद इसके बिहार विकास के लिए तरस रहा है। उन्होंने कहा कि जिस पैकेज का ऐलान मोदी ने किया। वो 5 साल बाद भी बिहार को नहीं मिला। और इस तरह पीएम का सवा लाख करोड़ का बिहार पैकेज जुमला पैकेज साबित हुआ है।