Sun. Sep 28th, 2025

7 सूत्री मांगों के समर्थन में अर्थी जुलूस का आयोजन किया गया एवं सरकार के विरोध में आवाज बुलंद की गई

Share this News

7 सूत्री मांगों के समर्थन में अर्थी जुलूस का आयोजन किया गया एवं सरकार के विरोध में आवाज बुलंद की गई

बी.बी.एन

बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के आह्वान पर आज सारण जिला में अपने 7 सूत्री मांगों के समर्थन में अर्थी जुलूस का आयोजन किया गया एवं सरकार के विरोध में आवाज बुलंद की गई। सरकार द्वारा लगातार शिक्षकों को प्रताड़ित करने का कार्य किया गया है। 2015 में चाइनीस वेतनमान और 2020 में 78 दिनों के अनिश्चितकालीन हड़ताल को एक साजिश के तहत स्थगित करा कर कोरोना का बहाना लेकर स्थिति सामान्य होने पर वार्ता करने का आश्वासन दिया गया था किंतु बिना किसी वार्ता के आनन-फानन में सेवा शर्त की घोषणा की गई वह हम शिक्षकों के साथ छलावा है सभी शिक्षक सरकार के इस घृणित कार्य की निंदा करते हैं चुनाव में सरकार के विरुद्ध अभियान चलाकर हराने का कार्य करेंगे। सरकार अभी भी चाहे तो हमारी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर सकती है। उपस्थित लोगों में रविंद्र कुमार सिंह अध्यक्ष सारण
हरी बाबा,रामानुज सिंह, अशोक कुमार सिंह, संतोष सुधाकर, विश्वजीत सिंह चंदेल, उपेंद्र राय, उमेश चंद्र शर्मा, संजीव कुमार सुमन, सिंह जितेंद्रजी, रतन कुमार, आतंक कुमार, सुनील सिंह, विनय सिंह प्रकाश मांझी, इंद्र मोहन जाधव सत्येंद्र कुमार, सिपाही कुमार सिंह, संजीव कुमार, सरवन मांझी सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे।