Tue. Jan 14th, 2025

सोनपुर मे कृष्ण चेतना जागरण समिति की हुई बैठक

Share this News

सोनपुर मे कृष्ण चेतना जागरण समिति की हुई बैठक

सोनपुर। नगर पंचायत के निजी स्कूल के प्रांगण में श्री कृष्ण चेतना जागरण समिति की बैठक शुक्रवार को हुई। बैठक के अध्यक्षता करते हुए डॉक्टर अवधेश कुमार ने कहा कि यादव समाज की बहुत बड़ी भूमिका भारत वर्ष में रही है,जिसकी जानकारी समाज के लोगों को होना जरूरी हैl इस कार्यक्रम में उपास्थिति विधान पार्षद डॉ नवल किशोर यादव,विधान पार्षद डॉ वीरेन्द्र नारायण यादव ,विधायक डॉ रामानुज राय,विधायक डॉ सत्येंद्र यादव, विधायक डॉ मुकेश रौशन,.पूर्व कुलपति डॉ अमरेन्द्र नारायण प्रो॰ डॉ लालबाबू यादव, पूर्व प्रधानाचार्य, डॉ ब्रज किशोर यादव,प्रो डॉ रामशीष सिंह,(बी एस कॉलेज,दानापुर) उपस्तिथि रहेगी ।

इसके लिए सोनपुर स्थित पूर्वोत्तर रेलवे महाविद्यालय के प्रांगण में 24 नवंबर को एक सेमिनार का आयोजन किया जा रहा हैl जिस सेमिनार का विषय है भारतीय सभ्यता संस्कृति में यदुवंशियों का क्या योगदान रहा है? इस बैठक में उपस्थित सतीश कुमार ने कहा कि यह सेमिनार समाज को अपने इतिहास और वर्तमान को समझने के लिए जरूरी हैlयशवंत कुमार ने कहा कि भारत की सभ्यता एवं संस्कृति में यादव समाज की बहुत बड़ी भूमिका रही है जिसे समझने और बताने की जरूरत हैl निलेश कुमार जी ने कहा कि भारतीय सभ्यता संस्कृति क्षेत्र में चाहे वह शिक्षा का क्षेत्र हो धर्म का क्षेत्र हो या राजनीति का क्षेत्र हो प्रत्येक क्षेत्र में अभूतपूर्व भूमिका रही है l बैठक में उपस्थित प्रभात शंकर ने कहा कि इस तरह का सेमिनार प्रत्येक प्रखंड में होना चाहिए और पहला सेमिनार यह बिहार के सोनपुर में होने जा रहा है जो बड़े ही गर्व और सम्मान की बात है