Mon. Sep 29th, 2025

आदित्य कुमार बने छात्र परिषद के जिला सचिव

Share this News

गोपालगंज, जन अधिकार छात्र परिषद के जिला अध्यक्ष अबुल हसन”सोनू” ने लगतार गोपालगंज जिले में छात्र परिषद को मजबूत करने के लिए पार्टी का सदस्यता दिला रहे है और जिला कमिटी में पदाधिकारी बना कर जिला कमिटी को मजबूत भी कर रहे है आज शहर के हजियापुर निवासी आदित्य कुमार को सदस्ता दिला कर जिला सचिव मनोनीत किया। जिला अध्यक्ष ने बताया कि आदित्य कुमार को छात्र परिषद में जुड़ने से छात्र परिषद को मजबूती मिलेगी।

मौके पर पर्देश महासचिव रवि रंजन, सुजीत कुमार,जावेद अली,सुनील सिंह,मनीष कुमार रॉय, साजिद अनवर,राजा कुमार,अफजल अली,दीपक कुमार आदि मौजूद थे।।