Mon. Sep 29th, 2025

अनिकेत वत्स की रचना “बड़ी मजबूर हूं साहब मैं मजदूर हूं” को मिला अलग पहचान

Share this News

बिहार के सारण जिला के रेवारी गांव के रहनेवाले कवि बिहार का नाम पूरा भारत में रोशन कर रहे है जिसका नाम है अनिकेश वत्स जिनकी रचना पूरा भारत में धूम मचा रहा है उनका रचना “बड़ी मजबूर हूं साहब मैं मजदूर हूं” कवि के अलावा ये समाज सेवा में भी रुची रखते है और इन्होंने अपना सफलता का श्रेय अपने परिवार को दिया और अपनी पत्नी नेहा वत्स को दिया उन्होंने बोला अभी तो यह शुरुआत है मेरे गांव का नाम भारत में रोशन होगा इसकी लड़ाई में लड़ रहा हूं मैं कहने पर नहीं करने पर विश्वास रखता हूं औरों कर कर ही दम लूंगा