Sun. Sep 28th, 2025

अतिक्रमण के कारण लगता है प्रतिदिन जाम लोगों को प्रशासन से भी कोई उपेक्षा नहीं

Share this News

अतिक्रमण के कारण लगता है प्रतिदिन जाम, लोगों को प्रशासन से भी कोई उपेक्षा नहीं

रिपोर्ट-प्रिंस सिंह

BBN/चेनारी-प्रखंड मुख्यालय में अतिक्रमण के खिलाफ अबतक किसी प्रकार की ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। इससे अतिक्रमणकारियों का मनोबल बढ़ते जा रहा है। खासकर प्रखंड मुख्यालय से संत सिंह चौक होते हुए सुदर्शन हॉस्पिटल तथा संत सिंह चौक से गाँधी चौक होते हुए इंद्रा चौक तक सड़क के दोनों ओर अतिक्रमणकारी के कब्जे में है। यही कारण है कि पिछले दिनों सड़क के चौड़ीकरण निर्माण होने के बाद भी शहर में जाम की समस्या बनी हुई है


ज्ञात हो कि प्रखंड मुख्यालय में अभी तक बस स्टैंड की निश्चित कोई जगह नहीं चुनी गई है, इसलिए भी प्रखण्डवासियों को प्रतिदिन जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है। प्रतिदिन जाम लगने के वावजूद भी आज तक अतिक्रमणकारियों पर प्रशासन की कोई नजर नहीं है।