Thu. Mar 28th, 2024

रास्ते में जलजमाव के कारण कोई नहीं पहुंच पाए वैक्सिंन लेने खानकाह समर्कंदिया:-डॉ० मुन्ना खान

Share this News

रास्ते में जलजमाव के कारण कोई नहीं पहुंच पाए वैक्सिंन लेने खानकाह समर्कंदिया:-डॉ० मुन्ना खान

रिपोर्ट – सुमित झा

वैक्सीनेशन मोबाईल ग्रुप 10 को आज वार्ड नंबर 29 में बनाए हुए वैक्सीनेशन सेंटर खानकाह समर्कंदिया में वार्ड नंबर 29 के 18+ प्लस के जनता को वैक्सीन लगाना था,मगर खानकाह समर्कंदिया जाने वाले रास्ते में जलजमाव के कारण एक भी व्यक्ति-महिला या युवा कोविड-19 का वैक्सिंन लेने के लिए वैक्सिंन सेंटर नहीं पहुंच सका, ज्ञात हो कि पूर्व पार्षद सह जन अधिकार पार्टी (लो०) के पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ० मुन्ना खान ने इसकी जानकारी जिला अधिकारी महोदय को पत्र लिखकर व्हाट्सएप द्वारा बता दिया था,कि अगर पोखर की जल निकासी प्रॉपर-वे में नहीं होगी तो वैक्सीनेशन सेंटर जाने वाले रास्ते पर जलजमाव की स्थिति बनी

रहेगी,सिर्फ एक परिवार द्वारा पोखर के जल निकासी के मुहाने को बंद कर दिया गया है जिस कारण बरसात का पानी पोखर से नाले तक नहीं जा पाता है और हल्की बारिश में भी सारा इलाका जलजमाव से ग्रस्त हो जाता है, लिखित आवेदन देने के बाद भी इस पर कोई सुनवाई या कार्रवाई नहीं हुई कहां जाऊं? नगर निगम तो नरक निगम बन चुका है कोई सुध लेने वाला नहीं वार्ड नंबर 29 की जनता त्रस्त है एक तरफ ठेकेदार काम छोड़-छोड़ कर भाग गए हैं,नगर निगम के इंजीनियर की मिलीभगत से वार्ड नंबर 29 की जनता को परेशान किया जा रहा है ऐसा लगता है की अकलियत के क्षेत्रों को जानबूझकर ऊपेक्षा की जाती है ताकि यहां रह रही जनता परेशान हो, जनता के पूछे जाने पर बताया कि पहली बार तो किसी तरह वैक्सीन सेंटर पर लोगों पहुंच कर वैक्सिंन ले लिया क्योंकि नगर निगम द्वारा पोखर में पंपिंग सेट लगाकर पानी को पंप वोट कर दिया गया था,मगर दूसरी बार रास्ते में जलजमाव के कारण 10 रिक्शा करके खानकाह समर्कंदिया के गद्दीनशी सैयद शमशुलाह जान(बाबु हजूर) बुला बुला कर वैक्सिंन करवाया, जिसमें बढ़-चढ़कर डॉ०

मुन्ना खान,डॉ० बारिश, दस्तगीर अंसारी मिन्नतुल्लाह अंसारी,मोनू ब्रावो ने भी हिस्सा लिया, इन लोगों का कहना है कि इस बार जबकि 18+ की जनता को कोविड-19 का वैक्सिंन इस सेंटर पर लेना था फिर भी कोई नहीं पहुंच सका क्योंकि रास्ते में जलजमाव के कारण कोई नहीं आना चाहता जब इसकी जानकारी पूर्व में ही जिला प्रशासन और नगर निगम प्रशासन को दी जा चुकी थी तो जल निकासी का समुचित व्यवस्था क्यों नहीं किया गया,यह दुर्भाग्यपूर्ण है और नगर निगम की उदासीनता को दर्शाती है,