Sun. Sep 28th, 2025

बाइक-कार की टक्कर में चालक घायल

Share this News

बाइक-कार की टक्कर में चालक घायल

रिपोर्ट-प्रिंस सिंह

बदलता बिहार/चेनारी-शिवसागर स्टेट हाईवे पर बरताली मोड़ के समीप बाइक व कार की टक्कर में बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद ग्रामीणों की मदद से घायल बाइक चालक कैमूर जिले के बेलाव थाना क्षेत्र अंतर्गत सेमरा गांव के निवासी शशिकांत मिश्रा के पुत्र देव शंकर मिश्रा को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चेनारी में लाया गया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद

बेहतर इलाज के लिए सदर हॉस्पिटल भेज दिया है। प्रभारी थानाध्यक्ष विद्याभूषण ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस बल व अधिकारी को भेजा गया है। घायल को प्राथमिक उपचार करने के बाद डॉक्टरों ने सदर हॉस्पिटल रेफर किया है। पुलिस ने कार व बाइक को जब्त कर ली है।