Sat. Dec 13th, 2025

पीड़ित परिवार से मिल कर सांत्वना दिया श्रवन कुमार

Share this News

पीड़ित परिवार से मिल कर सांत्वना दिया विकासशील इंसान पार्टी प्रेदेश सचिव श्रवण कुमार

बनियापुर से नवनीत मिश्रा की रिपोर्ट

यजनता बजार थाना के लश्करीपुर गाँव में सोमवार को रात्रि में 35 वर्षीय जयनाथ महतो कि हत्या लालजी राय एवं सत्येंद्र राय दोनों भाइयों के द्वारा कर दीं गई थी। मौके पर विकासशील इंसान पार्टी के प्रदेश सचिव अति पिछड़ा प्रकोष्ट श्री ने पीड़ित परिवार से मिलकर सांत्वना दिया वही प्रदेश सचिव ने कहा कि जहां सरकार शासन सत्ता में मस्त व व्यस्त है वही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को आड़े लेते हुए हुए कहा कि जब गोपालगंज में यादवों पर अत्यचार होता है तो लाव लश्कर के साथ रवाना होते है जबकी दरभंगा में ज्योति कुमारी जो अनुसूचित जाति की है रेप करके निर्मम तरीके से हत्या होती है जबकि सारण में भी बर्बर तरीके से घटना को अंजाम दिया जाता है नेता प्रतिपक्ष चुप्पी साधे हुए हैं।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अनुसूचित जाति प्रकोष्ट धर्मेन्द्र बैठा, योगेंद्र यादव, छटंकी महतों, विकास शर्मा, देवन्ति देवी अन्य मौजूद रहे।