Mon. Sep 29th, 2025

तरैंयाँ के फरीदपुरा गाँव की जर्जर सङक को लेकर जनप्रतिनिधियों पर ग्रामीणों की नाराजगी

Share this News

नवनीत मिश्रा की रिपोर्ट

(सारण):- तरैंयाँ प्रखंड के चंचलिया, चैनपुर, पचरौर पट्टी, फरीदपुरा, भलुआँ, पचभिण्डा व पानापुर के मुरलीमठ, करचोलियाँ गाँव में मुखिया संगम बाबा ने जनसम्पर्क कर लोगों से मुलाकात कर समस्याओं पर चर्चा की । वहीं फरीदपुरा गाँव में प्रवेश करने वाली मुख्य सङक की जर्जर स्थिति बनी हूई और बारिश कि वजह से उस सङक पर पैदल चल पाना भी मुश्किल है, वर्षों से जर्जर कच्ची सङक को लेकर वहाँ के ग्रामीणों में काफी आक्रोशित है । वहीं चंचलिया पंचायत के सुरेश महतो, मुन्ना राम व मन्नू शर्मा की बेटी की शादी में मुखिया संगम बाबा ने राशन-कपङे व नगद आर्थिक सहयोग किया । मौके पर फुलेना राय, सोनू राय, मनोज राय, टुटु सिंह, सोनू सिंह, शहबाज आलम, सत्येंद्र राम, राजेश साह, पवन कुमार, छोटू आशिष सिंह मौजूद थे ।