Sat. Apr 20th, 2024

ट्रेनिंग पर जायेंगे बिहार के 8 SP हैदराबाद

Share this News

डेस्क

राज्य के 13 आईपीएस अधिकारी ट्रेनिंग के लिए हैदराबाद जाएंगे. हैदराबाद स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में 14 जून से 19 जुलाई तक आयोजित होने वाली मिड कैरियर ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए 13 आईपीएस अधिकारियों को जाना है. जिनकी जगह आतंरिक व्यवस्था से अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार दिया जायेगा.

बिहार गृह विभाग की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है. विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार एक डीआईजी ,आठ एसपी  और पटना एवं जमुई के बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस के कमांडेंट, एसडीआरएफ और सीटीएस समादेष्टा मिड कैरियर ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए हैदराबाद जायेंगे. ये अधिकारी हैदराबाद स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में 14 जून से 19 जुलाई तक आयोजित होने वाली मिड कैरियर ट्रेनिंग प्रोग्राम में हिस्सा लेंगे. 

नेशनल क्राइम रिकार्ड ब्यूरो के डीआईजी राजीव रंजन, पटना स्थित बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस की कमांडेंट हरप्रीत कौर, एसडीआरएफ के कमांडेंट मोहम्मद फरोगुद्दीन, जमुई स्थित बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस के कमांडेंट बिनोद कुमार, निगरानी की एसपी मीनू कुमारी, स्पेशल ब्रांच के एसपी दीपक वर्णवाल, एसटीएफ के एसपी (ट्रेनिंग) निलेश कुमार, सिमुलतला सीटीएस के कमांडेंट मृत्युंजय कुमार चौधरी, अपराध अनुसंधान विभाग के एसपी तौहीद परवेज, लोकायुक्त कार्यालय के पुलिस अधीक्षक अजय कुमार लाल, विशेष शाखा के एसपी राशिद जमां, वितंतु के पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार और निगरानी विभाग के एसपी सुबोध कुमार विश्वास ट्रेनिंग पर जाने वाले हैं.