Thu. Apr 25th, 2024

बिहार में उद्योग एवं व्यापार को मिलेगा बढ़ावा, सुविधाओं के साथ उद्यमियों को मिलेगी आर्थिक मदद.

Share this News

बिहार सरकार उद्योगपति एवं व्यापारियों के हित एवं उनके उत्थान हेतु नई कई सारी योजनाओं को लेकर आ रही है जिसका लाभ यहां के उद्यमी एवं व्यापारी लाभान्वित हो सकेंगे, युवा व्यवसायी व भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के पूर्व अध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आदित्य अग्रवाल एवं उनके सदस्यों से उद्योग भवन पटना में हुई एक मुलाकात के दौरान कही, उन्होंने कहा कि आगामी समय में बिहार की भूमि पर नए रोजगार विकसित होंगे और उद्यमी को सरकार की योजनाओं का लाभ मिलेगा, इन योजनाओं में “युवा उद्यमी योजना”, “महिला उद्यमी योजना”,अनुसूचित जनजाती/अनुसूचित जन जाती योजना प्रमुख हैं, इसके अंतर्गत बैंको से ऋण सुविधाएँ आसानी से उपलब्ध होंगी एवं सरकार द्वारा उसमें विशेष छूट का भी प्रावधान रहेगा, इसके पूर्व इंटरनेशनल वैश्य फेडरेशन के सारण जिलाध्यक्ष आदित्य अग्रवाल द्वारा उद्योग मंत्री शाहनवाज़ हुसैन को सारण जिले के व्यापारियों पर सुरक्षा एवं विशेष ध्यान देने हेतु पत्र भी सौंपा गया,

इनके साथ भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष सरदार राजू सिंह, अल्पसंख्यक प्रदेश प्रवक्ता साहेब रजा छपरवी, समाजसेवी मनीष सिंह, रहमत अली, अंतरराष्ट्रीय वैश्य समाज से डॉ राजेश डाबर, अधिवक्ता दीनदयाल कुमार, संतोष ब्याहुत, सुधाकर प्रसाद भी थे..