
बनियापुर विधानसभा क्षेत्र के चर्चित युवा नेता सुमित कुमार गुप्ता लगातार जनसंपर्क में लगे

बनियापुर विधानसभा क्षेत्र के चर्चित युवा नेता सुमित कुमार गुप्ता लगातार जनसंपर्क में लगे
नवनीत कुमार मिश्रा
बनियापुर विधानसभा क्षेत्र के चर्चित युवा नेता सुमित कुमार गुप्ता लगातार जनसंपर्क में लगे हुए हैं मशरख प्रखंड के सभी पंचायत में आमजनों के बीच जाकर चुनावी मुद्दे पर चर्चा कर रहे हैं युवा पीढ़ी में काफ़ी लोकप्रिय नेता बने हुए हैं युवा वर्ग पूरी जोड़ लगा दिया है क्षेत्र में भर्मण के दौरान सुमित कुमार गुप्ता ने बताया कि बनियापुर में जनता विकास की ओर बढ़ गई है इस बार चुनाव में लोग मतदान भरस्टाचार ,चोरी और समाज मे गंदगी फैलाने वाले को जड़ से उखाड़ फेंकने का मन जनता बना चुकी है शिक्षा स्वास्थ्य एडुकेशन, रोज़गार पे वोट होगा मैं बनियापुर को विकसित करने का काम करूंगा जनता की आवाज़ बनुगा मेरा काम ज़मीनी अस्तर पर होगा