Bihar Board Exam Date 2025: बिहार बोर्ड मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट टाइम टेबल जल्द हो सकता है जारी,… शुरू हो सकते हैं एग्जाम
Bihar Board Exam Date 2025: बिहार बोर्ड मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट टाइम टेबल जल्द हो सकता है जारी,… शुरू हो सकते हैं एग्जाम
HighLights
- बिहार बोर्ड हाई स्कूल, इंटरमीडिएट टाइम टेबल जल्द हो सकता है जारी।
- फरवरी 2025 में आयोजित की जाएंगी बोर्ड परीक्षाएं।
नई दिल्ली। बिहार बोर्ड से कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में भाग लेने जा रहे छात्र-छात्राओं को टाइम टेबल जारी होने का बेसब्री से इंतजार है जो कभी भी खत्म हो सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक बिहार बोर्ड एग्जामिनेशन बोर्ड की ओर से दोनों ही कक्षाओं के लिए टाइम टेबल जल्द ही जारी कर दिया जायेगा। टाइम टेबल ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.com पर पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया जायेगा। इसके बाद छात्र डेट एवं विषय के अनुसार जान सकेंगे कि किस डेट में किस सब्जेक्ट की परीक्षा आयोजित की जाएगी।
फरवरी में शुरू होंगी परीक्षाएं
बिहार बोर्ड टाइम टेबल डाउनलोड करने की स्टेप्स
- बिहार बोर्ड 10th, 12th टाइम टेबल 2025 जारी होते ही छात्रों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको जिस कक्षा का टाइम टेबल डाउनलोड करना होगा उस पर क्लिक करें।
- इसके बाद एक पीडीएफ स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा।
- अब आप इस पर क्लिक करके इसे डाउनलोड कर लें।
पिछले वर्ष के मुताबिक बिहार बोर्ड की ओर से पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक आयोजित की जाएंगी वहीं दूसरी पाली की परीक्षाएं दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक आयोजित की जाएंगी। अगर टाइम में किसी भी प्रकार का बदलाव होता है तो डेट शीट जारी होने के साथ ही इसे अपडेट कर दिया जाएगा।
बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियां कर दें शुरू
जो भी छात्र बोर्ड परीक्षाओं में भाग लेने जा रहे हैं उनको बता दें कि बोर्ड एग्जाम में बस कुछ ही दिन शेष हैं। ऐसे में अगर अपने अभी तक परीक्षा की तैयारियां शुरू नहीं की हैं इस बारे में चिंता कर रहे हैं तो इससे बचें। छात्र अभी भी कम समय में एक बेहतर टाइम टेबल बनाकर अपनी परीक्षा तैयारियों को शुरू कर सकते हैं। अगर आप बचे हुए समय में बेहतर पढ़ाई पर ध्यान देंगे तो अवश्य ही आप बोर्ड परीक्षाओं में अच्छा प्रदर्शन कर पायेंगे।