
जीत हासिल कर क्षेत्र में चहुंमुखी बिकास की श्रेणी में एकमा को आगे बढना ही मेरा उद्देश्य है-नीरज सिंह

जीत हासिल कर क्षेत्र में चहुंमुखी बिकास की श्रेणी में एकमा को आगे बढना ही मेरा उद्देश्य है-नीरज सिंह
बी.बी.एन-डेस्क
सारण- जनता की आस और भरोसा उनके जनप्रतिनिधि के किये विकास मुद्दों पर टिकी होती है एक जनप्रतिनिधि के लिए उसका कार्यकर्ता उसकी रीढ़ है राज्य की एनडीए सरकार हो या राष्ट्रीय पार्टी भाजपा अपने कार्यकाल में अपनों कार्यकर्ताओ को एक कर्मठ व विश्वसनीय जनसेवक बनाया है जिसके बदौलत इस बार विधानसभा एकमा में जनता के आशीर्वाद और समर्थन से विधानसभा के आगामी चुनाव में क्षेत्र मुबारकपुर गांव निवासी सह भाजपा के प्रखर कार्यकर्ता व समाजसेवी नीरज सिंह ने लड़ने के लिए ताल ठोक दी है क्षेत्र के नीरज सिंह के इस घोषणा के बाद भाजपा समर्थक में हर्ष ब्याप्त है वही एकमा की राजनीति में खलबली मचा दिया है हालांकि कुछ बुद्धिजीवीयो का कहना हैं कि जनता अबतक विकास और विश्वास के नाम पर हमेशा झुमले वायदे से चुनाव जीता है तमाम क्षेत्र में चर्चा का विषय बना है ये पब्लिक यह सब जानती है नीरज सिंह ने जनसंपर्क के दौरान कई गांव का भ्रमण किया जहाँ अपने समाज सेवा से लेकर पार्टी को समर्पित कार्यो को लेकर जनता से रूबरू हुए। किसी भी नीति में धार्मिक और सामाजिक रूप से राजनीति से बेहतर समाज के हर वर्ग समुदाय आशीर्वाद व समर्थन का होना अच्छे जनप्रतिनिधि की पहचान होती है क्षेत्र में सबका साथ सबका विकास जैसे सम्मान वर्गीय उद्देश्य से जनता का समर्थन मिल रहा है अब रही पार्टी के टिकट की बात तो बतादे कि नीरज सिंह विगत 30 वर्षों से पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजपेयी तथा तत्कालीन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सानिध्य और मार्ग दर्शन में पार्टी अच्छे कार्यकर्ता के तौर पर जन सेवा किया। टिकट मिले या न मिले चुनाव हार हाल में लड़ना है और जीत हासिल कर क्षेत्र को हर क्षेत्र में चहूमुखीविकास की श्रेणी में एकमा को आगे बढ़ना ही मेरा उद्देश्य है।