Sat. Apr 20th, 2024

फूल कुमारी देवी आर्य शिशु मध्य विद्यालय रौजा में शिक्षकों को किया गया सम्मानित।

Share this News

फूल कुमारी देवी आर्य शिशु मध्य विद्यालय रौजा में शिक्षकों को किया गया सम्मानित।

B.B.J-DESK

सारण- फूल कुमारी देवी आर्य शिशु मध्य विद्यालय- रौजा में शिक्षक दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय के अध्यक्ष प्रेम प्रकाश मिश्र की अध्यक्षता में की गयी। कार्यक्रम की शुरुआत भारत रत्न भारत के द्वितीय राष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉ० राधाकृष्णन साहब के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित क्षेत्रीय शिक्षक प्रो० डॉ० योगेन्द्र प्रसाद यादव , मो० ईशा साहब, कौशल कुमार यादव, योगेन्द्र राम एवं रामशंकर राय को अंग वस्त्र देकर

सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विद्यालय के सचिव डा० अशोक कुशवाहा ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माता होते है। शिक्षक की महत्ता अनमोल है। उन्होंने इन पंक्तियों के उद्घृत करते हुए कहा कि “सात समैद की मसी करो, लेखनी सब बरनाई । धरती सब कागद करो, गुरु गुण लिखा न जाई।।” गुरु की महिमा अपरम्पार है। मौके पर उपस्थित गुरुजनों ने अपने जीवन काल के अनुभवों को उपस्थित जन के बीच रख समाज को दिशा देने का प्रयास किया। मौके पर डा० जगदीश प्रसाद वर्मा, टुनटुन मिश्रा, तारकेश्वर महतो, रबीन्द्र चौधरी, अरविंद मिश्रा, रामनारायण साह, जवाहर लाल प्रसाद, हरेन्द्र कुमार सिंह, रामबाबू चौधरी, मो० शमशाद, विजय कुमार सिंह, गायत्री देवी, विभा तिवारी, पुष्पांजलि प्रिया, सुरभि सुधा, सितारा खातून, रब्या खातून, आदि ने सम्बोधित किया।