Fri. Apr 19th, 2024

मंदिर की स्थापना दिवस पर अखंड अष्टयाम को ले भव्य कलश यात्रा 

Share this News

मंदिर की स्थापना दिवस पर अखंड अष्टयाम को ले भव्य कलश यात्रा

रिपोर्ट अभिषेक कुमार

सारण-गड़खा प्रखंड के बाजीतपुर स्थित मनोकामना सिद्धि शिव मंदिर में नौवाँ स्थापना दिवस एवं नाग पंचमी को पर 24 घण्टे का अखंड अष्टयाम को ले भव्य कलश यात्रा निकाली गई।जिसमें सैकड़ों महिलाएं व पुरुष श्रद्धालु भक्तों ने लाल पीले वस्त्र से सुशोभित हो डीजे बैंड बाजा के साथ शामिल हुए,जिसका नेतृत्व श्रीधर बाबा के परम प्रिय शिष्य मुरारी स्वामी कर रहे थे।कलश यात्रा

मन्दिर परिसर से बाजितपुर, सैकी, रायपुरा होते हुए सूर्य मंदिर गड़खा में गण्डकी नदी में पहुँचा। जहाँ ब्राह्मणों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच कलश में गंगा जल भरवाया।पुनः अख्तियारपुर चौक ,मैकी, कोटवा होते हुए मन्दिर परिसर पहुँचा।जय श्री राम हर हर महादेव, बोल बम के जयकारे से माहौल भक्तिमय बनी हुई थी।मुखिया मनोज राम,बजरंग दल के जिला संयोजक बसन्त कुमार सिंह सोनू , राजद जिलाउपाध्यक्ष गुड्डू सिंह, रघुनाथ राय,

चंदेश्वर प्रसाद, पंकज सिंह बजरंगी, अमित कुमार, प्रदीप कुमार, अलोक कुमार, सुनील कुमार, मुन्ना गुप्ता, पंकज कुमार, सन्नी कुमार, गुड्डू कुमार, उमा शाह रौशन कुमार, शिवजी राय व्यास समेत अन्य ग्रामीणों उपस्थित थें। आयोजन कर्ताओं ने बताया कि मंदिर के स्थापना दिवस पर प्रत्येक वर्ष 24 घंटे का अखंड अष्टयाम मनाई जाती है। अष्टयाम शुक्रवार को शुरू होगी व शनिवार को समापन पूर्णाहुति पर संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।