Tue. Mar 25th, 2025

डकैती ,लूटपाट के शातिर अभियुक्त पुलिस के हत्थे चढ़ा।भेजा गया जेल 

Share this News

डकैती ,लूटपाट के शातिर अभियुक्त पुलिस के हत्थे चढ़ा।भेजा गया जेल

संवाददाता-नवनीत मिश्रा

बनियापुर (सारण) स्थानीय थाना क्षेत्र के खबसी गाव मे पिछले दिनों हुई,घर मे घुस कर लूटपाट डकैती के मामले मे पुलिस ने एक अभियुक्त को मढ़ौरा थाना के मुबारकपुर से गिरफ्तार कर लिया है।

मामले थानाध्यक्ष किशोरी प्रसाद के ने बताया कि पिछले दिनों खबसी गाव के गजाधर साह के घर मे घुस कर नगदी ,आभूषण ,मोबाईल सहित अन्य समग्री की लूटपाट किया गया था।जिस मामले मे सुनील कुमार नामक अपराधी को मढ़ौरा के मुबारकपुर से गिरफ्तारी हुई है।जिसे जेल भेज दिया गया है।