Sat. Sep 13th, 2025

Bihar Crime News: बिहार में बैंक से पैसे निकालकर लौट रहे दंपती से लाखों की लूट

Share this News

Bihar Crime News: गया जिले में दिनदहाड़े 4.5 लाख की लूट, बाइक सवार बदमाशों ने दंपती पर किया हमला। पत्नी आरती देवी घायल, मुफस्सिल पुलिस ने दर्ज किया मामला..

Badalta Bihar Crime News: बिहार के गया जिले में अपराध का ग्राफ लगातार चढ़ता जा रहा है और ऐसे में शुक्रवार को मुफस्सिल थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना ने इलाके में फिर दहशत फैला दी है। बुनियादगंज थाना क्षेत्र के भेड़िया खुर्द गांव के निवासी संतोष सिंह और उनकी पत्नी आरती देवी बैंक से 4 लाख 50 हजार रुपये निकालकर घर लौट रहे थे, तभी तीन बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने उन पर झपट्टा मारा। बदमाशों ने बैग छीन लिया और फरार हो गए। इस तकरार में आरती देवी बुलेट बाइक से गिर पड़ीं और गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

संतोष सिंह ने बताया कि वे मानपुर बाजार स्थित इंडियन बैंक से बेटी की शादी के लिए लिए गए कर्ज को चुकाने के उद्देश्य से पैसे निकाल रहे थे। दोपहर में बैंक से निकलते ही बदमाशों ने उनकी रेकी की थी और मेहता पेट्रोल पंप से ओवरब्रिज की ओर जाते हुए मार्ग पर घात लगाकर हमला बोल दिया। संतोष ने कहा, “अचानक तीन बाइकें आ गईं, और उन्होंने बैग खींच लिया। मेरी पत्नी को जोर का धक्का लगा और वह सड़क पर गिर गईं।” घटना के वक्त आसपास के लोग दौड़े, लेकिन बदमाश तेजी से भाग निकले। संतोष ने पुलिस को शक जताया कि बदमाशों ने बैंक के बाहर ही उनकी निगरानी कर रखी थी।

मुफस्सिल थाना पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और पीड़ित दंपती को अस्पताल पहुंचाया। संतोष सिंह की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और छानबीन शुरू हो गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और बदमाशों की पहचान के लिए मुखबिरों का नेटवर्क सक्रिय कर दिया गया है। फिलहाल, तीनों बदमाशों की तलाश जारी है और पुलिस को शक है कि यह गिरोह स्थानीय स्तर का हो सकता है जो बैंक निकासी पर नजर रखता है।

गया जिले में हाल के दिनों में छिनतई और लूट की घटनाएं बढ़ गई हैं जो लोगों में असुरक्षा की भावना पैदा कर रही हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि दिनदहाड़े ऐसी वारदातें पुलिस की पैट्रोलिंग और निगरानी में कमी को दर्शाती हैं। स्थानीय लोग इस घटना के बाद सतर्क हो गए हैं और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। संतोष सिंह ने अपील की है कि जल्द से जल्द बदमाशों को पकड़ा जाए। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले को प्राथमिकता दी जाएगी।