Sat. Sep 27th, 2025

मीनापुर चंवर के पोखरे में डूबने से एक युवक की मौत घर मे पसरा मातम 

Share this News

मीनापुर चंवर के पोखरे में डूबने से एक युवक की मौत घर मे पसरा मातम

रिपोर्ट – अभिषेक कुमार 

सारण- मामला गड़खा प्रखंड के हसनपुरा पंचायत के मीनापुर खादहा के बीच चवर के पोखरे में सोमवार को डूबने से एक युवक की मृत्यु हो गयी । मृतक खदहां गांव निवासी मुखलाल सिंह का पुत्र चंदन सिंह 39वर्षिय बताया जाता है । वहाँ के ग्रामीणों का कहना है कि वह चंवर में खेत की ओर गया था। इसी दौरान तालाब किनारे पैर फिसलने से गहरे पानी में चला गया। जानकारी के बाद ग्रामीणों ने उसे पानी से बाहर निकाल कर आनन फानन

में गरखा सीएचसी में इलाज के लिए लाया.चिकित्सकों ने देखने के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया. चंदन की मौत की खबर जैसे गाँव में फैली उसके घर में कोहराम मच गया । परिजनों और उसकी पत्नी का रो रो कर बहुत बुरा हाल है मृतक घर पे ही रह के अपना खेती बाड़ी करता था मृतक चंदन का दो लड़का है