Wed. Apr 24th, 2024

व्यवस्था की खुली पोल : जमीन पर बिखरा पड़ा EVM और मतपेटी

Share this News

व्यवस्था की खुली पोल : जमीन पर बिखरा पड़ा EVM और मतपेटी,न कुर्सी-न टेबुल,खड़े-खड़े मतदान करा रहे हैं चुनाव कर्मी

अररिया।बिहार पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान आज जारी है।सुबह 7 बजे से वोटिंग हो रही है।यह वोटिंग शाम 5 बजे तक चलेगी।पंचायत चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम और पुख्ता व्यवस्था के तमाम दावे किये गए,लेकिन बिहार के अररिया जिले से जो तस्वीरें सामने आई हैं,वो निर्वाचन आयोग के दावों की कलई खोल रही हैं।यहां ईवीएम और मतपेटी बूथ पर जमीन पर बिखरा पड़ा दिखाई दे रहा है और मतदान कर्मी खड़े-खड़े मतदान कराने को मजबूर हैं।

राज्य निर्वाचन आयोग महीने से बिहार पंचायत चुनाव की तैयारी में जुटा था।दर्जनों बार जिले के डीएम और एसपी के साथ बैठक कर चुनाव की रणनीति पर चर्चा की गई।जिला प्रशासन ने डंके की चोट पर कहा कि मतदान कराने की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं,लेकिन ये तस्वीरें बदहाल व्यवस्था की गवाही दे रही हैं।

दावा किया जा रहा है कि ये तस्वीरें अररिया जिले के भरगामा प्रखंड की है।यहां रघुनाथपुर पंचायत के बूथ संख्या-87 पर मतदाता और मतदान कर्मियों के लिए कोई भी व्यवस्था नजर नहीं आ रही।मतदान कर्मियों ने खुद वीडियो और फोटो सोशल मीडिया के जरिये भेजकर इस अव्यवस्था की स्थिति से अवगत कराया और कहा कि चुनाव आयोग और जिला प्रशासन की तैयारी देख लीजिये‌।

इन तमाम तस्वीरों और वीडियो में साफ-साफ और स्पष्ट तौर पर देखा जा रहा है कि किस तरीके से मतदान कर्मी ईवीएम मशीन और मतपेटी को जमीन पर रखे हुए हैं‌।इतना ही नहीं मतदान कर्मी खुद भी जमीन पर ही बैठे हुए हैं‌।ये बूथ कम और प्रदर्शनी ज्यादा लगी रही है‌।सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं।अब देखना होगा कि जिला प्रशासन की अव्यवस्था पर क्या सफाई देती है और राज्य निर्वाचन आयोग कौन सा रुख अख्यितार करता है।

अव्यवस्थाओं की कुछ तस्वीरें नीचे अवश्य देखिए….!

Latest News