
Bihar Road Projects: हर गांव तक पहुंचेगी पक्की सड़क

छपरा में मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क उन्नयन योजना के तहत 231 करोड़ रुपये की लागत से गांवों की सड़कों का विकास किया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत 231 किलोमीटर लंबी सड़कों का निर्माण होगा जिससे गांवों को शहरों से बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। किसानों को मंडियों तक पहुंचने में आसानी होगी और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। यह योजना गांवों में विकास की नई धारा लाएगी।
HighLights
231 करोड़ से गांवों की सड़कें बनेंगी |
किसानों को मंडी पहुंचना होगा आसान |
ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मिलेगी मजबूती |
जागरण संवाददाता, छपरा। गांवों के विकास की रफ्तार अब और तेज होने जा रही है। मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क उन्नयन योजना के तहत छपरा-2 कार्य प्रमंडल में जिस पैमाने पर कार्यों की स्वीकृति मिली है, उससे आने वाले वर्षों में गांवों की तस्वीर पूरी तरह बदल जाएगी।
ग्रामीण इलाकों को पक्की सड़कों से जोड़ने वाली इस योजना ने अब तक का सबसे बड़ा बजट हासिल किया है। ग्रामीण सड़क उन्नयन योजना (फेज-I) के तहत 114 पथों की स्वीकृति प्राप्त हुई है। इनकी कुल लंबाई 211.603 किलोमीटर होगी।
इन परियोजनाओं पर कुल 190.91 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। योजना का मकसद है कि प्रत्येक गांव को मुख्य सड़क, प्रखंड मुख्यालय और जिला मुख्यालय से आसान और सुरक्षित आवागमन सुविधा मिले।
इसके अलावा ग्रामीण सड़क उन्नयन योजना (फेज-II) अंतर्गत 49 पथों को स्वीकृति दी गई है। इनकी लंबाई 56.100 किलोमीटर होगी और इन पर 40.89 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इन सड़कों के बन जाने से दर्जनों गांव सीधे बाजारों और कस्बों से जुड़ जाएंगे।
विशेषज्ञों का मानना है कि सड़क निर्माण केवल आवागमन का साधन नहीं, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। पक्की सड़कें बन जाने से किसानों को अपनी उपज मंडियों तक पहुंचाने में आसानी होगी, बच्चों को स्कूल और कॉलेज जाने में सुविधा होगी, मरीजों को अस्पताल ले जाना सरल होगा और गांवों में निवेश की संभावनाएं भी बढ़ेंगी।
ग्रामीण सड़क उन्नयन योजना से बने पथ गांव से शहर तक की दूरी को कम करेंगे। जहां पहले बारिश के मौसम में कीचड़ और गड्ढों से होकर गुजरना पड़ता था, अब वहां चौड़ी और मजबूत सड़कों से सफर करना संभव होगा।
इससे ग्रामीण युवाओं को रोजगार और व्यापारिक गतिविधियों के लिए शहरों से जुड़ने का बेहतर अवसर मिलेगा। लगभग 231 किलोमीटर लंबी सड़कों का निर्माण इस योजना के तहत होगा। इसमें खर्च होने वाले 231 करोड़ रुपये सीधे तौर पर ग्रामीण जनजीवन को सशक्त बनाने में लगाए जाएंगे।
कार्यपालक अभियंता ने कहा है कि योजना के पूरा होने पर छपरा जिले के गांवों में विकास की नई धारा बहेगी और यह योजना ग्रामीण समृद्धि की आधारशिला बनेगी।
ग्रामीण इलाकों की सूरत बदलने की तैयारी
जासं, छपरा: ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल छपरा-2 ने पिछले डेढ़ सालों में गांवों की काया पलटने वाली कई महत्वपूर्ण परियोजनाएं पूरी की हैं। 01 अप्रैल 2024 से 31 जुलाई 2025 तक हुए कार्यों की रिपोर्ट कार्यपालक अभियंता द्वारा जिला पदाधिकारी सारण को भेजी गई है।
इस रिपोर्ट में बताया गया है कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना, अनुरक्षण नीति, सेतु निर्माण योजना और ग्रामीण सड़क उन्नयन योजना के तहत अब तक करोड़ों की लागत से सड़क और पुलों का निर्माण पूरा किया जा चुका है, जबकि कई बड़े कार्य प्रगति पर हैं।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (फेज-III) अंतर्गत अप्रैल 2024 से मार्च 2025 तक पांच सड़कों का निर्माण पूरा कराया गया। इन सड़कों की कुल लंबाई 30.910 किलोमीटर रही, जिस पर 16.69 करोड़ रुपये की लागत आई। ग्रामीण क्षेत्रों की कनेक्टिविटी बढ़ने से लोगों को आवागमन में अब बड़ी राहत मिली है।
मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजनान्तर्गत 08 पथ का कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण किया गया। इनकी लंबाई 12.105 किलोमीटर है और कुल लागत 6.99 करोड़ रुपये रही। ये सड़कें गांवों को प्रखंड और अनुमंडल मुख्यालय से जोड़ने में अहम भूमिका निभा रही हैं।
मुख्यमंत्री सेतु निर्माण योजना से सात पुल
रिपोर्ट के मुताबिक मुख्यमंत्री सेतु निर्माण योजनान्तर्गत सात पुलों की स्वीकृति प्राप्त है। इन पुलों की कुल लंबाई 224.41 मीटर होगी और अनुमानित लागत 24.32 करोड़ रुपये है। इनका निर्माण कार्य जल्द ही शुरू कराया जाना है।