
शराब धंधेबाज को मशरक पुलिस ने 96 पैक फ्रूटी शराब के साथ किया गिरफ्तार

शराब धंधेबाज को मशरक पुलिस ने 96 पैक फ्रूटी शराब के साथ किया गिरफ्तार
धर्मेन्द्र सिंह की रिपोर्ट
मशरक (सारण)मशरक पुलिस थाना ने गुप्त सूचना के आधार पर डूमरशन में मोटरसाइकिल पर लदे बिधिबिरुद्ध अंग्रजी शराब धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया है ।मामले में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया।कि गुप्त सूचना मिली कि बिधिबिरुद्ध शराब धंधेबाज मोटरसाइकिल से शराब का आवग करने वाला हैं। मौके पर जमदार ओमप्रकाश यादव ,अजय सिंह की अगुआई में छापेमारी की गईं।तो शराब धंधेबाज भोला मियां पिता स्वर्गीय
मौलवी मियां गांव कवलपुरा निवाशी जिसका मोटरसाइकिल नम्बर B R29G5473 पर दो कार्टुन लदा था ।जिसमे 96 पैक फ्रूटी अंग्रेजी शराब है जो 17 लीटर के करीब है।के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। वही पुलिस इंस्पेक्टर उदय प्रताप सिंह ने बताया कि पहले भी शराब के मामले में जेल जा चुका है। गिरफ्तार किए गए शराब धंधेबाज से पूछ ताछ की जा रही है कि शराब की थोक बिक्रेता कौन है। पकड़े गए शराब धंधेबाज पर प्राथिमिकी दर्ज कर छपरा मंडल कारा भेज दिया गया है।