Wed. Dec 31st, 2025

समाज को विभिन्न हिस्सों में तोड़ने वाले जनप्रतिनिधियों से जनता रहें सावधान-मुखिया संगम बाबा

Share this News

समाज को विभिन्न हिस्सों में तोड़ने वाले जनप्रतिनिधियों से जनता रहें सावधान-मुखिया संगम बाबा

नवनीत कुमार मिश्रा

इसुआपुर सारण क्षेत्र में मुखिया संगम बाबा का लगातार जनसंपर्क जारी है। वहीं मंगलवार को इसुआपुर के डोईला, महुली यादव टोला, अगौथर, समेत विभिन्न गाँवों में मुखिया संगम बाबा ने जनसम्पर्क किया। वही लोंगो को संबोधित करते हुए संगम बाबा ने बताया कि सरकार शराब-बंदी को लेकर जनता से किये वादे नहीं निभा पाई है। शराब-बंदी की ख़बर सुनकर समाज में खुशी की लहर उठी थी। लेकिन दस्तावेजो पर ही बिहार में पूर्ण शराब-बंदी है शराब-बंदी के नाम पर ग़रीब मजदूर परेशान किये जा रहे है। वही संगम बाबा ने बताया कि वर्तमान सरकार समाज को विभिन्न हिस्सों में तोड़ने का काम कर रहीं है। हम तरैया के युवा साथी व बुजुर्ग गार्जियन से निवेदन करतें है, की वे ऐसे सभी जनप्रतिनिधियों का वहिष्कार करें जो समाज को तोड़ने का काम कर रहे है। मौक़े पर ई० रामा रमण, प्रकाश सिंह, आनंद ओझा, गुड्डू बाबा, टूटू सिंह, राजकुमार सिंह, राजदेव यादव, सोनू यादव, विक्की सिंह, नितेश यादव, निखिल, गोल्डी, बंटी, अविनाश, परवेज़ आलम, अनुज सिंह, चंदन गुप्ता, पंकज कुशवाहा सहित सैकड़ो लोग मौजूद थें।