
पशुपालकों को चारा उपलब्ध कराए प्रशासन – विकाश कुमार प्रखंड प्रमुख बेलदौर

पशुपालकों को चारा उपलब्ध कराए प्रशासन – विकाश कुमार प्रखंड प्रमुख बेलदौर
बी.बी.एन-डेस्क
खगड़िया- प्रखंड प्रमुख विकाश कुमार ने प्रखंड कार्यालय प्रांगण स्थित पशु पालन विभाग के कार्यालय का निरीक्षण किए, वहां उपस्थित कर्मी से दवाई संबंधित एवं बाढ़ प्रभावित इलाकों में चलाए जा रहे कार्यक्रम की जानकारी ली! उपस्थित कर्मी अशोक जी के द्वारा बताया गया कि पशु संबंधित सभी प्रकार की बीमारी जैसे कि किड़ी, चामोक्कन, विटामिन, एंटीबायटिक आदि की सभी दवाई उपलब्ध है! लोगों को प्रतिदिन वितरण किया जाता है! प्रमुख ने वितरण पंजी का निरीक्षण किया प्रखंड प्रमुख ने कहा कि हमारे प्रखंड के पशुपालकों को अभी करोना काल में बहुत ही संकट का सामना करना पड़ रहा है सभी तरह के फसल एवं खेत में पानी रहने के कारण पशुओं के चारा का अभाव हो गया है! किया सरकारी स्तर से चारा का इस आपदा की घड़ी में उपलब्ध कराया जा रहा है इस पर कर्मी के द्वारा बताया गया कि ऐसा कोई योजना नहीं है अतः प्रखंड प्रमुख ने जिला प्रशासन से मांग किया है कि पशुपालकों को भूसा, या राशि, उपलब्धता करवाई जाए, क्योंकि पशुओं को भूखा रहना पड़ रहा है ! पशुपालकों को राशि की दिक्कत है साथी प्रमुख ने प्रखंड के सभी पशुपालकों को कहा है कि सभी प्रकार की दवाई उपलब्ध है, आप लोग संपर्क कर दवाई ले सकते हैं! नहीं उपलब्ध होने पर प्रमुख से संपर्क कर सकते हैं! कर्मी के साथ-साथ सुरेश शर्मा पंचायत समिति सदस्य दिघौन उपस्थित थे !