Fri. Apr 26th, 2024

बिल जमा न करने पर भी नहीं काटा जाएगा कनेक्शन

Share this News

बिजली कंपनी ने दी ग्राहकों को बड़ी राहत, बिल जमा न करने पर भी नहीं काटा जाएगा कनेक्शन

कर्यालय रिपोर्ट
पटना- कोरोना के बीच बिजली उपभोक्ताओं के लिए यह राहत भरी खबर है. कंपनियां अभी बिजली बिल नहीं जमा करने पर फिलहाल किसी का भी कनेक्शन नहीं काटेगी. बिजली बिल का मैसेज भेजने के दौरान कनेक्शन काटने वाले ऑपशन को कंपनियों ने फिलहाल हटा लिया है.

कोरोना के कारण राज्य के एक करोड़ 60 लाख से अधिक उपभोक्ताओं को घर-घर बिजली बिल भेजना मुश्किल है, जिसके लिए बिजली कंपनियां मैसेज और ईमेल पर लोगों को बिजली बिल भेज रही है. लेकिन तय समय में भुगतान नहीं होने पर कनेक्शन काटना संभव नहीं है. चुकी लोगों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी है इसलिए कनेक्शन काटने में ऐसा संभव नहीं हो पाएगा. इसके साथ ही कर्मचारियों को घर-घर भेजना मतलब उनके ऊपर कोरोना का खतरा मंडराना. कंपनियों ने इसीलिए यह तय किया है कि किसी भी उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन फिलहाल नहीं काटा जाएगा.

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अभी लोगों का मीटर रीडिंग संभव नहीं है, इसे देखते हुए बिजली कंपनियों ने उपभोक्ताओं को और औसतन बिजली बिल देने की बात कही है. इसके लिए बिजली कंपनियों के तरफ से लोगों को मैसेज कर इसकी जानकारी दी जा रही है.