Sun. Sep 28th, 2025

विजली बिल समय पर नहीं जमा करनेवाले पर विभाग हुआ सख्त, कई घरों का काट दिया कनेक्शन

Share this News

विजली बिल समय पर नहीं जमा करनेवाले पर विभाग हुआ सख्त, कई घरों का काट दिया कनेक्शन

रिपोर्ट- वीरेश सिंह

विजली बिल समय पर नहीं जमा करनेवाले उपभोक्ता के विरुद्ध सख्त हैं । ऐसे में लगातार अभियान चला कर ताजपुर में कार्यरत बिधुत विभाग के कनिय अभियंता इन्द्रजीत सिंह द्वारा पुलिस विभाग के टीम के साथ महम्दपुर गोंडा,धुसहा के 54 उपभोगताओ का विधुत विच्छेद किया ।


इसकी विशेष जानकारी बिधुत विभाग के कनिय अभियंता ने संवाददाताओं को दूरभाष पर जानकारी दिया , साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यह कार्यक्रम लगातार जारी रहेगा