Sun. Sep 28th, 2025

बनियापुर में भाजपा को मिल रहा है अभूतपूर्व जनसमर्थन- तारकेश्वर सिंह

Share this News

बनियापुर में भाजपा को मिल रहा है अभूतपूर्व जनसमर्थन- तारकेश्वर सिंह

बी.बी.एन-नवनीत मिश्रा

छपरा- बनियापुर विधानसभा क्षेत्र के प्रदेश, जिला स्तर के पदाधिकारी, चारो मंडल के पदाधिकारी, शक्ति केंद्र प्रभारी, मंच- मोर्चा के पदाधिकारियों की बैठक सारण भाजपा के जिला अध्यक्ष श्री रामदयाल शर्मा की अध्यक्षता में डी ए वी पब्लिक स्कूल के मैदान में सम्पन हुई।
बैठक में जिला अध्यक्ष श्री शर्मा ने बनियापुर विधानसभा क्षेत्र के चारो मंडल में चल रहे सांगठनिक गतिविधियों के साथ – साथ वैश्विक महामारी कोरोना एवं बाढ़ के चलाये गए राहत कार्यों का जायजा लिया।
बैठक को संबोधित करते हुए महाराजगंज के सांसद श्री जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने कहा की कोरोना संकट के इस दौर में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने अभी तक जिस जीवटता और जनता के प्रति समर्पण का परिचय दिया है, उसकी जितनी प्रशंसा की जाय कम होगी। भविष्य में जब इस दौर की चर्चा होगी तो लोग भाजपा को याद करते हुए अवश्य कहेंगे की एक राजनीतिक दल था, जिसके कार्यकर्ता अपने प्राणों की परवाह किये बिना जरूरतमंदों तक राशन, मास्क व सैनिटाइजर किट पहुँचा रहे थे।

इस बैठक को लेकर बनियापुर विधानसभा के कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिला. बैठक की खबर सुन कर बनियापुर, मशरक से सैंकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता अपने नेताओं से मिलने के लिए पहुँचने लगें. लोगों की बढती भीड़ देख खुद भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक श्री तारकेश्वर सिंह को मोर्चा संभालना पड़ा. उन्होंने लोगों को सोशल डिसटेनसिंग का हवाला देकर सभी से सामाजिक दूरी का पालन करते हुए बैठने की अपील की।

इस मौके पर कार्यकर्ताओं के जोश से गदगद श्री सिंह ने बनियापुर में भाजपा को तूफानी जनसमर्थन मिलने का दावा किया। उन्होंने कहा “ भाजपा कार्यकर्ताओं के बलबूते आगामी विधानसभा चुनाव में सारण जिले की दसों सीट पर एनडीए उम्मीदवार अभूतपूर्व प्रदर्शन करने वाले हैं। हमारे कार्यकर्ता पूरी तरह एकजुट है और निश्चय ही अपार बहुमत से जिले की दसों विधानसभा सीटें अपने प्रत्याशियों के नाम करेंगे. हमारी सरकार ने बिहार में जिस विकास रथ को बढ़ाया है, भाजपा किसी भी कीमत पर उसकी गति रुकने नहीं देगी

उन्होंने कहा “ पिछले लोकसभा चुनाव में बिहार में एनडीए को तकरीबन 54% वोट मिले थे और अब हमारा लक्ष्य अपनी सफलता के दायरे को और बढ़ाना है. आगामी विधानसभा चुनावों में हमारी पार्टी और गठबंधन को ज्यादा से ज्यादा बहुमत प्राप्त हो, इसके लिए हम सभी कार्यकर्ताओं को कोई कसर नहीं छोडनी चाहिए. पिछले लोकसभा चुनावों में यहाँ के कार्यकर्ताओं की मेहनत रंग लायी थी और कार्यकर्ताओं की मेहनत को देखते हुए निश्चय ही आगामी चुनाव में हम नया कीर्तिमान बनाएंगे

श्री सिंह ने कहा बनियापुर विधानसभा में राजद का कोई भी प्रपंच चलने वाला नहीं है. बनियापुर के लोग राजद और राजद विधायक के परिजनों की असलियत अच्छे से जानते हैं। उन्हें पता है कि इन दलों को जनता से कोई मतलब नहीं है. इनकी राजनीति का सिर्फ एक ही उद्देश्य है कि किसी तरह से अपने युवराजों को राजनीति में सेट कर सकें. इनके प्रत्याशियों को सारण जिले में जीत मिलनी तो दूर ढंग से वोट भी नहीं मिलने वाले

मौके पर बनियापुर विधानसभा के भाजपा के एक-एक कार्यकर्ता से इस चुनावी संग्राम में तन-मन से जुट जाने की अपील करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने कहा आगामी चुनाव को लेकर पार्टी दिन-रात काम कर रही है इस चुनाव में हमें सिर्फ न केवल अपने लिए बल्कि सहयोगी दलों की जीत सुनिश्चित करने के लिए भी मेहनत करनी है। जिस प्रकार हमारे कार्यकर्ताओं ने लॉकडाउन के समय जनता की सेवा की है, उससे लोगों का भरोसा और बढ़ा है. लोगों के यही भरोसा आगामी चुनाव में हमारी जीत सुनिश्चित करेगा
बैठक में मुख्य रूप से सारण भाजपा के जिला प्रभारी श्री अनूप श्रीवास्तव, बनियापुर विधानसभा के प्रभारी सुदामा तिवारी, जिला उपाध्यक्ष रंजीत सिंह, बृजमोहन सिंह, जिला महामंत्री रामाशंकर मिश्र , शांतनु सिंह,जिला मंत्री विजय पांडेय, सुपन राय बनियापुर उत्तरी के मंडल अध्यक्ष विश्वजीत ओझा, मशरक दक्षिणी के मंडल अध्यक्ष जमादार यादव , राममनोहर सिंह उर्फ लडू सिंह, आनंद शंकर, रणवीर राज सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।