Fri. Apr 19th, 2024

भाजपा सारण ने किया वर्चुअल जूम बैठक

Share this News

छपरा संवाददाता आनंद वर्मा की रिपोर्ट

भारतीय जनता पार्टी छपरा सारण की वर्चुअल जूम बैठक भाजपा जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने 21 जून से 06 जुलाई तक होने वाले विभिन्न कार्यक्रम का जिला स्तरीय संयोजक बनाया गया। 21 जून को विश्व योग दिवस के लिए मोहन शंकर प्रसाद तथा विवेक कुमार सिंह तो जिम्मेदारी दी गई है। 22 जून को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के पूर्व संध्या पर होने वाली गोष्टी की जिम्मेवारी बृजमोहन सिंह, राजेश ओझा तथा सीमा सिंह को दी गई। 23 जून डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर कार्यक्रम की जिम्मेवारी रामा शंकर मिश्र शांडिल्य, सुपन राय तथा वीरेंद्र पांडे को जिम्मेवारी दी गई। 25 जून को  आपातकाल दिवस पर गोष्टी कराने की जिम्मेदारी श्याम बिहारी अग्रवाल तथा गायत्री देवी को जिम्मेदारी दी गई। 26 जून को पौधारोपण कार्यक्रम कराने की जिम्मेवारी अनिल कुमार सिंह तथा सत्यानंद सिंह को दी गई हैं। 27 जून को मन की बात कार्यक्रम की जिम्मेदारी लालबाबू कुशवाहा, तारा देवी, जयशंकर बैठा तथा गामा सिंह को दी गई हैं। स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत कार्यक्रम आयोजित करने की जिम्मेदारी रणजीत कुमार सिंह तथा डॉ धर्मेन्द्र कुमार सिंह को दी गई हैं।टीका जागरूकता अभियान कार्यक्रम कराने की जिम्मेवारी वीरेंद्र पांडे तथा सभापति राय को दी गई हैं। 

बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा, उपाध्यक्ष बृजमोहन सिंह, रणजीत कुमार सिंह, डॉ धर्मेंद्र सिंह, लालबाबू कुशवाहा, तारा देवी, राजेश ओझा, महामंत्री शांतनु कुमार,रामाशंकर मिश्र शांडिल्य ,अनिल कुमार सिंह, जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह, जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल, संजय सिंह, जिला मंत्री सत्यानंद सिंह, सुपन राय, गायत्री देवी ,लक्ष्मी ठाकुर, विरेन्द्र पाण्डेय, व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक वरुण प्रकाश राजा, आईटी सेल जिला संयोजक निशांत राज, नितिन राज वर्मा, महिला मोर्चा अध्यक्ष अनु सिंह, किसान मोर्चा अध्यक्ष बबलू मिश्रा, बलवंत सिंह, ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष पप्पू चौहान, विधि प्रकोष्ठ जिला संयोजक मनोज कुमार सिंह सभी विधानसभा प्रभारी, सभी मंडल प्रभारी तथा सभी मंडल अध्यक्ष आदि उपस्थित हुए।