Thu. Apr 25th, 2024

भोजपुरिया माटी फाउंडेशन के माध्यम से जरूरतमंदों को दी जा रही है राशन

Share this News

नवनीत मिश्रा की रिपोर्ट

सारण- नगरा प्रखंड में गरीब असहाय परिवार को भोजपुरिया माटी फाउंडेशन के द्वारा ऐसे परिवार जिनका राशन कार्ड नहीं है जिनका घर में बेटे परिवार के द्वारा नहीं देखे जाते हैं और वह विधवा हैं और बुजुर्ग हैं लगभग 50 घरों में रोजाना राशन बांटी जा रही है कोरोनावायरस को देखते हुए इस महामारी के साथ देश के आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विचार के पहल पर छोटा सा संस्था छपरा सारण का भोजपुरिया माटी फाउंडेशन एवं दसाई सिंह मेमोरियल ट्रस्ट के सहयोग से समाजसेवी धर्मेंद्र सिंह जी के द्वारा मिलकर ऐसे गरीब परिवारों को मदद किया जा रहा है जो बिल्कुल पीड़ित परिवार है और उनको राशन की अति जरूरी है भोजपुरिया माटी फाउंडेशन का एक पहल (भूखा न सोए हमारा सारण) के माध्यम से हर रोज जरूरतमंदों को राशन दी जा रही है प्रशासन के द्वारा मिलकर भी दिया गया ऐसे लाचार परिवार को संस्था के द्वारा राशन वितरण की जा रही है।


भोजपुरिया माटी फाउंडेशन के संयोजक उज्जवल निर्मल ने बताया कि हमारे संस्था का प्रयास छपरा जिला के हर प्रखंड में चुन-चुन कर ऐसे परिवार को राशन देना है जो बिल्कुल ही असहाय है,निर्धन है और न ही राशन कार्डधारी है, ऐसे लोगों को ही हमारा संस्था चुनकर राशन सामग्री दे रही है।

इस कार्य मे भोजपुरिया माटी के सदस्य राजशेखर जी,सूरत सिंह,अजय सिंह,अभय सिंह,छोटू सिंह,संजीव चौधरी,अमन राज, अमन कुमार सिंह काफी बढ़-चढ़कर के हिस्सा ले रहे है।