Fri. Apr 19th, 2024

शहीद कॉमरेड चंद्रशेखर को भाकपा माले ने किया माल्यापर्ण

Share this News

शहीद कॉमरेड चंद्रशेखर को भाकपा माले ने किया माल्यापर्ण

कर्यालय रिपोर्ट

सिवान:- 31 मार्च शहीद कॉमरेड चन्द्रशेखर और श्याम नरायण यादव की शहादत दिवस पर कोरोना को देखते हुए कोई बड़ा कार्यक्रम नही किया गया।इस मौके पर माल्यार्पण करते हुए आईसा के राष्ट्रीय कार्यकरिणी के सदस्य कॉमरेड विकास यादव ने कहा यह संयोग ही है कि भगत सिंह और चंद्रशेखर की जन्म और शहादत एक ही महीना में है जब कॉमरेड चंद्रशेखर जिंदा थे, सियोल से लेकर अमेरिका तक साम्राज्यवाद के खिलाफ लड़ रहे थे,छात्रों का नेत्युत किया ,आज पूरे देश मे जब फासीवाद मोदी सरकार रोज रोज जनविरोधी कार्य कर रही है ।चंद्रशेखर का जनपक्षीय, फासीवादी बिरोधी विचारधारा ही देश हित के लिए सही दिशा है। श्री यादव ने कहा कि आज पूरी दुनिया में कोरोना का हाहाकर है समय रहते कोई भी सुरक्षा का इंतजाम केंद्र व राज्य सरकार नही कर पाई ,लाखो लोग रास्ते मे फँसे है,उनके ठहरने ,खाने का कोई इंतजाम नही है ।जांच के लिए पुलिस पटना ले जा रही हैं,जब निगेटिव आ रहा है तो लौटने की सवारी भी उपलब्ध नही करा रही है।। कोरोना से ज्यादा भयावह स्थिति भुखमरी की हो गई है सरकारी धोषणा अभी तक अखबारों में ही दिखाई दे रहा है स्थानीय जनप्रतिनिधि से लेकर सरकार सिर्फ धोषणा कर रही हैं ।

हर गरीब को राशन ,पानी,मेडिकल,फ्री दिया जाए,जब तक लॉक डाउन खत्म नही होता,रास्ते मे फसे मजदूरों को उनके घर पहुचाया जाए।।