
कोरोना वायरस को लेकर दुनियाभर में खौफ का माहौल बना है

नवनीत मिश्रा की रिपोर्टर
बनियापुर ( सारण ) ऐसे में कोरोना वायरस जैसे भयानक बीमारी से बचाव के लिए बड़े बड़े स्तर पर बचाओ के लिए अभियान चलाये जा रहा तो गांव अस्तर तक के लोगों भी इसी प्रलयकारी वायरस के लिए जागरूक करा रहे है मंगलम ग्रामीण विकास समिति के सदस्य बनियापुर के कन्हौली मनोहर में स्थित आमजनों के बीच लगभग 250 मास्क वितरण किए साथ ही सूखा राशन वितरण किया गया कोरोना से बचाओ के तरीके बताए गए बार बार हाथ धोना मास्क का उपयोग करना एक दूसरे के संपर्क में आने से बचना दिनांक 05 04 2020 के मौके पर अंचल पदाधिकारी स्वामी नाथ राम ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति अपने आप को इस वायरस से बचा लेता है तो समझने की बात है वह अपने परिवार और अपने देश को बचा रहा है
अंचल पदाधिकारी ने राशन वितरण को लेकर मंगलम ग्रामीण विकास समिति के सचिव अनिल कुमार वर्मा की सराहना की और लोगों से कहा कि इस वायरस से लड़ने के लिए हमें सोशल डिस्टेंस बनाए रखना है और जब तक ज्यादा जरूरी ना हो घर से बाहर ना निकले उन्होंने लोगों को यह भी बताया कि गांव में बाहर काम करने गए लोगों की वापसी की खबर प्रशासन को सूचित करें ताकि उस व्यक्ति को स्क्रीनिंग कराया जा सके इस अभियान को सफल बनाने में संस्था के सचिव अनिल कुमार वर्मा कोषाध्यक्ष सुबोध कुमार अमित सिंह मनीष श्रीवास्तव उपेंद्र सत्येंद्र संजीव संजीत जमुना राम एवं उनका योगदान सराहनीय रहा।