Fri. Apr 19th, 2024

तुलसी जयंती’ के अवसर पर हिंदी विभाग में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।

Share this News

छपरा से आनंद वर्मा की रिपोर्ट

जय प्रकाश महिला महाविद्यालय छपरा में प्राचार्या के निर्देशानुसार ‘तुलसी जयंती’ के अवसर पर हिंदी विभाग में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। हिंदी विभाग की सुश्री नम्रता ने तुलसीदास का संक्षिप्त जीवन परिचय बताते हुए उनके द्वारा रचित रचनाओं पर प्रकाश डाला कहा कि इन की सभी रचनाएं लोकमंगल की भावना से ओतप्रोत है।

‘रामचरितमानस’ इनकी सर्वाधिक लोकप्रिय रचना है । इनके काव्य आज भी उतनी ही प्रासंगिक है जिसने कल थे। हिंदी विभाग की छात्राओं ने भी तुलसीदास के जीवन तथा उनके साहित्य पर अपने विचारों को प्रकट किया जिसमें प्रगति ने तुलसीदास का संक्षिप्त जीवन परिचय बताया, दिव्या ने उनकी रचनाएं भाषा शैली तथा विचारधारा पर अपने विचार अभिव्यक्त किए तथा रिचा ने सुंदर पोस्टर बनाकर अपने विचारों को प्रकट किया। विचार गोष्ठी में उपस्थित रही छात्राओं में लकी, बबली, नेहा आदि शामिल रहीं।