Thu. Apr 25th, 2024

महर्षि दधीचि आश्रम उमानाथ मंदिर मे धूमधाम से कृष्ण जन्म उत्सव समारोह का शुभारंभ हुआ।

Share this News

छपरा से आनंद वर्मा की रिपोर्ट

श्री कृष्ण के  जन्मोत्सव पर पांच दिवसीय समारोह का उद्घाटन रामकृष्ण मिशन आश्रम के स्वामी आतीदेवानंद मांझी के विधायक माननीय सत्येंद्र यादव, युवा ब्राह्मण चेतना मंच के जिला अध्यक्ष विमलेश तिवारी ,अरुण पुरोहित , सुनील राय जिला अध्यक्ष आरजेडी, डॉ प्रीतम राय, चंद्रावती देवी, सुमित्रा देवी , उर्मिला देवी ,समिति के संरक्षक मदन मोहन सिंह, सचिव परशुराम राय मुखिया, कोषाध्यक्ष विभूति नारायण शर्मा, उपाध्यक्ष राजकुमार रायवैगरह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर युवा ब्राह्मण चेतना मंच के , आचार्य रंगनाथ त्रिपाठी, श्यामसुंदर मिश्र, ध्रुव कुमार मिश्र मुन्ना बाबा, आचार्य संजय पाठक आचार्य मिथिलेश तिवारी वैगरह वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।

इस अवसर पर स्वामी आतीदेवानंद जी ने अपने संबोधन में कहा कि आप से भी ज्यादा विकट परिस्थिति अन्याय और अत्याचार बढ़ गया तब धर्म की स्थापना के लिए भगवान विष्णु का कृष्ण अवतार कालकोठरी जेल के अंदर चतुर्भुज नारायण का अवत्तरण हुआ। वासुदेव और देवकी कॉल नारायण चतुर्भुज रूप में दर्शन दिए और और माया स्वरूप बाल लीलाओं से महाभारत तक उन्होंने सनातन धर्म की स्थापना के लिए किया। वही प्रोफ़ेसर बाल्मीकि जीने कृष्ण के बताए हुए गीता के ज्ञान पर चलकर हम आज भी शांति और मनुष्य जीवन को सफल बना सकते हैं। गीता के रास्ते पर चल कर ही  भारत पुनः विश्व गुरु बनेगा। वहीं समाजसेवी राजेश्वर कुंवर ने कहा इस तरह भगवान की लीला का प्रदर्शन कर हम अपने संस्कार और संस्कृति की रक्षा करते हैं। आए हुए अतिथियों का स्वागत विभूति नारायण शर्मा एवं मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने किया। इस अवसर पर छपरा शहर के कई धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों के प्रमुख लोगों ने भाग लिया । विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल से अधिवक्ता गंगोत्री प्रसाद, राहुल मेहता, लायंस क्लब वैश्य महासभा से आदित्य अग्रवाल ,सुधाकर प्रसाद विक्की, राजेश डाबर, युवा क्रांति रोटी बैंक के संस्थापक विजय राज, मनीष कुमार मणि, वैगरह ने कार्यक्रम में मध्यरात्रि तक होली पॉइंट इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों द्वारा प्रस्तुति की प्रशंसा की और साथ ही स्कूल के डायरेक्टर विनोद सिंह और मोनी मैम को बच्चों में शिक्षा के साथ संस्कार देने के लिए बधाई दिया।