Fri. Mar 29th, 2024

पुलिस अधीक्षक , सारण के द्वारा सारण जिला का माह फरवरी 2022 का मासिक अपराध निरोध एवं विधि – व्यवस्था समीक्षा गोष्ठी आयोजित किया गया।

Share this News
छपरा से आनंद वर्मा की रिपोर्ट :-
पुलिस अधीक्षक , सारण संतोष कुमार के द्वारा समाहरणालय सभागार , सारण में मासिक अपराध निरोध एवं विधि – व्यवस्था समीक्षा गोष्ठी किया गया , जिसमें सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी / अंचल पुलिस निरीक्षक , सारण एवं सभी थानाध्यक्ष , सारण , प्रभारी अपराध शाखा , गोपनीय प्रवाचक , प्रभारी हिन्दी शाखा सहित सभी शाखा प्रभारी सम्मिलित हुए।
माह फरवरी 2022 में सारण जिले में कुल 173 विशेष प्रतिवेदित एवं 976 अविशेष प्रतिवेदित कांड दर्ज किये गए है।
माह फरवरी 2022 में मद्यनिषेध में कुल 346 कांड प्रतिवेदित हुआ , देशी शराब – 10,126 ली० विदेशी शराब : – 951 ली० कुल शराब – 11077 बरामद किया गया एवं मद्यनिषेध कांड में कुल 490 अभियुक्त गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया तथा माह फरवरी में कुल 907 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
अपराध निरोध एवं विधि – व्यवस्था समीक्षा गोष्ठी में सभी थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया कि सभी लंबित कांडों के वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान चलाकर करें तथा जो अपराधकर्मी पूर्व के कांड में आरोप – पत्रित है और उसकी गतिविधि में संदिग्ध है , उन्हें चिन्हित कर जांच करने का निर्देश दिया गया है ताकि उनकी गतिविधि संदेहास्पद पाये जाने पाए जाने पर पूर्व के कांड में जमानत रद्दीकरण कर कार्रवाई की जाएगी।
लाईसेंसी आर्म्स का सत्यापन , वारंट / कूर्की का निष्पादन , मद्यनिषेध के कांडों में त्वरित कार्रवाई , जब्त शराब का विनिष्टीकरण , शराब के परिवहन में जब्त वाहन का राज्यसात प्रस्ताव त्वरित गति से समर्पित करने हेतु सभी थानाध्यक्ष को निदेशित किया गया । अपराध नियंत्रण हेतु पूर्व के अपराधियों पर निगरानी रखने , प्रभावी गश्ती करने एवं वांछितों की गिरफतारी अभियान चलाकर करने का निर्देश दिया गया।
अगामी होली पर्व के अवसर पर शराब के सेवन , निर्माण , बिक्री , भंडारण एवं परिवहन आदि पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाने हेतु लगातार थाना क्षेत्रों में विशेष समकालीन अभियान संयुक्त रूप से सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में चलाया जाने का निर्देश दिया गया है ।
आगामी होली एवं शब – ए – बारात 2022 पर्व को दृष्टिगत रखते हुए समिति की बैठक , निरोधात्मक कार्रवाई , डी० जे० पर प्रतिबंध लगाने तथा संवेदनशील स्थानों का चिन्हित कर पुलिस पदाधिकारी / बल की प्रतिनियुक्ति एवं सतत भ्रमणशील रहकर विधि – व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु सभी थानाध्यक्ष / अंचल पुलिस निरीक्षक / अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया गया।
थाना पर आगंतुकों की समस्या सुनकर निष्पादन करने हेतु सभी थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया साथ ही सभी कोटि के पुलिस पदाधिकारियों को निष्पक्ष , पारदर्शी एवं भ्रष्टाचारमुक्त पुलिसिंग करने हेतु निर्देशित किया गया है।
अपराध नियंत्रण , कांडों का उदभेदन एवं त्वरित अनुसंधान करने हेतु सभी पुलिस पदाधिकारियों से विमर्श कर आवश्यक निर्देश दिया गया ।