Thu. Apr 25th, 2024

स्वच्छता के महत्व पर आधारित नुक्कड़ नाटक प्रस्तुति

Share this News

सारण- जयप्रकाश महिला महाविद्यालय की एनएसएस यूनिट-2 द्वारा आयोजित विशेष शिविर में छात्राओं ने प्रोग्राम ऑफिसर डॉक्टर अलीना अली मलिक के निर्देशन में जुंबा की ट्रेनिंग ली।नाश्ते के बाद छात्राओं ने छठ पूजा की महत्व को केंद्र में रखते हुए राजेंद्र सरोवर की सफाई की । तत्पश्चात थाना चौक चौराहे पर छात्राओं ने स्वच्छता के महत्व पर आधारित नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। लौट कर छात्राओं ने भोजन किया किया। बौद्धिक सत्र में पूर्व एनएसएस कोऑर्डिनेटर विद्या वाचस्पति त्रिपाठी जी ने ब्लड डोनेशन सामाजिक सरोकार विषय पर व्याख्यान दिया। उन्होंने अपने कार्यकाल में आने वाली चुनौतियां अपने और अनुभव के बारे में भी महत्वपूर्ण जानकारियां दी।

उन्होंने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डाला। उनकी बातों से प्रेरणा लेकर कई छात्राओं ने रक्तदान के प्रति उत्साह दिखाया। तत्पश्चात डॉक्टर अलीना अली मलिक के निर्देशन में छात्राओं ने साथ मिलकर अगले दिन के कार्यक्रमो की रूपरेखा तैयार की।