Thu. Jan 22nd, 2026

छपरा जक्शन पर पुलवामा में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई

Share this News

आज शाम छपरा जंक्शन पर लियो क्लब के सदस्यों द्वारा पुलवामा में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई,,,, जिसमें सभी की आंखें नम थी और सभी ने मोमबत्ती जलाकर शहीदों को याद किया,,, और यह कसम खाए कि हम अपने देश पर हमेशा जान कुर्बान करने के लिए तैयार रहेंगे,,,, जिसमें लियो क्लब सदस्य सनी खान,,, अमरनाथ जी,,,, एसके सिंह,,, चंदन कुमार,,, पिंटू कुमार,,,,, रेलवे चाइल्ड लाइन के सदस्य अमित कुमार मौजूद रहे