Thu. Apr 25th, 2024

जय प्रकाश महिला महाविद्यालय में शिक्षक दिवस के पूर्व महाविद्यालय परिसर में “गुरु- शिष्य संवाद” कार्यक्रम

Share this News

छपरा से आनंद वर्मा की रिपोर्ट

प्राचार्या डॉ. मधु प्रभा सिंह की अध्यक्षता में किया गया कार्यक्रम आयोजन। प्राचार्या ने अपने जीवन के संघर्षो एवं उपलब्धियों के माध्यम से छात्राओं को प्रेरित किया तथा भेद-भाव मुक्त समाज निर्माण की बात कही। संयोजिका डॉ सोनाली सिंह, सहायक प्राध्यापिका राजनीति विज्ञान विभाग ने गुरु शिष्य परंपरा के महत्व को बताते हुए डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के विचारों से छात्राओं को अवगत कराया तथा महिलाओ के जीवन पथ पर आने वाली हर एक चुनौती तथा रूढ़ीवादी विचारों को ज्ञान के माध्यम से सामना करने को कहा।

इस अवसर पर मुख्य वक्ता दर्शनशास्त्र की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. पूनम कुमारी ने शिक्षा-दर्शन पर बात की तथा शिक्षा के अर्थ को परिभाषित करते हुए सर्वपल्ली राधाकृष्णन के दर्शन तथा विचारों के माध्यम से आत्म से आत्मनिर्भरता को समझाया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय परिवार के सभी शिक्षक उपस्थित रहें जिसमें डॉ. शिखा सिन्हा, डॉ. अंबिका श्रीवास्तव, डॉ. शबाना परवीन मलिक, डॉ.अलीना अली मलिक, प्रो मुग्धा, डॉ.अर्चना सिन्हा, प्रो. नम्रता, प्रो. चंचल , डॉ. चंदन , डॉ. वशिष्ठ, डॉ. नीतू सिंह । इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की छात्राओं ने भी अपने विचारों को अभिव्यक्त किया तथा अपने गुरुजनों के प्रति आभार प्रकट किया। स्नातक की छात्राओं में प्रीति ,वर्षा, रागनी ,प्रगति, दिव्या, रिचा, शिखा रानी, श्वेता, नेहा, रिया, रितु, बबीता, स्वाति, रेखा ललिता, गुलबशा आदि ने कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लिया।इस कार्यक्रम को सफल करने में पूरे महाविद्यालय परिवार की सराहनीय भूमिका रही।