Fri. Nov 21st, 2025

मशरक में छठ ब्रतियो को नारियल सहित एक-एक साड़ी वितरण

Share this News

मशरक में छठ ब्रतियो को नारियल सहित एक-एक साड़ी वितरण

धर्मेन्द्र सिंह की रिपोर्ट

सारण( मशरक)मशरक थाना क्षेत्र के सोनौली पंचायत के निवाशी अल्पसंख्यक प्रकोष्ट संघ के प्रखंड अध्यक्ष इम्तेयाज खान उर्फ चुनु बाबू ने सोनौली पंचायत अंतर्गत गाँव चैनपुर चमरिया,सिकटी खंजाहा, पचरुखवा, गोढना सोनौली पंचायत सहित गांवो में हजारो की संख्या में छठ

ब्रतियो को एक- एक साड़ी एवं नारियल चुनु बाबू अपने निजी कोष से प्रत्येक साल बितरण करते आ रहे है हिन्दुओ के महा पर्व छठ पूजा में मुसलमान भाई दिल से सामाजिक तौर पर मदद करते है प्रत्येक साल की भांति इस साल भी नारियल और साड़ी का भी बितरण किये जिनका नाम है इम्तेयाज खान उर्फ चुनु बाबू को छठ ब्रतियो ने आशीर्वाद और धन्यवाद भी तहे दिल चुनु बाबू को दिए।