Sat. Sep 27th, 2025

आवाज Of Humanity के सौजन्य से पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण किया गया

Share this News

गरखा से अभिषेक सिंह की रिपोर्ट

गड़खा प्रखण्ड के एक सामाजिक संस्था आवाज Of Humanity के सौजन्य से पर्यावरण दिवस पे प्रखण्ड के पंचायत वाजिदपुर और मुकीमपुर के सभी सार्वजनिक स्थानों वृक्षारोपण किया गया और यह संदेश दिया गया की आओ हम सब मिलकर एक पेड़ लगाएं और इस पर्यावरण को बचाएं!! इस संस्था का एक ही उद्देश्य है – शिक्षा, स्वास्थ्य एवम पर्यावरण ! इस संस्था के इस मुहिम में बुद्धिजीवियों एवम सभी समुदाय के लोगों के बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया !  वृक्षारोपण कार्यक्रम में श्रीनिवास जी, अमरजीत गुप्ता , गुड्डू जी, दीपक शर्मा , साहिल कुमार , आरजू कुमार , ब्रजेश कुमार  , विवेक पाण्डेय , राकेश कुमार , छोटू कुमार , मनीष सिंह अनुज कुमार, रामजी कुमार अविनाश कुमार पांडेय और गांव वालो के  एक दूसरे के सहयोग से इस पर्यावरण दिवस को सफल बनाया गया।जरूरी नहीं है कि विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ही पर लगाया जाए हम सब हम सब जीवन में एक बार अवश्य  लगाए ।