Tue. Dec 23rd, 2025

प्रदेश अध्यक्ष त्रिभुवन कुमार ने RTPCR जाँच कराया

Share this News

सरकारी अमीन संघ का प्रदेश अध्यक्ष त्रिभुवन कुमार ने कहा है युवाओ और ग्रामीण परिवेश में अभी भी लोग कोरोना टिका लेने से कतरा रहे हैं जो सही नही है हम युवाओं को प्रेरित करने के लिए सरकार के तमाम मेडिकल गाइड लाइन को पालन कर टिका लिए है साथ RTPCR जाँच करवाये है।  बिहार के तमाम 18 वर्ष से अधिक उम्र के छात्र छात्राओ युवाओं महिलाओं बड़े बुजुर्गों से अपील है निकवर्ती कोविड सेंटर पर जाकर कोरोना का टीका ले आप और अपने परिवार को सुरक्षित रखे। कोरोना का प्रकोप अभी भी जारी है। दिनप्रतिदिन कोरोना का रिपोर्ट कम बेसी आ ही रहा है इसलिए सतर्क ओर कोरोना गाइड लाइन को पालन करना अनिवार्य है ।

Latest News