
छपरा जंक्शन पर चोरी के सामान के साथ रंगे हाथ चोर गिरफ्तार

छपरा संवाददाता आनन्द वर्मा की रिपोर्ट
छपरा जंक्शन :- स्टेशन के पश्चिमी यार्ड से एक व्यक्ति कमलेश कश्यप पुत्र रामदरश कश्यप निवासी राजपुर पोखरा थाना बाँसडीह जिला बलिया उम्र 25 वर्ष को गाड़ी संख्या 02570 से चलती ट्रेन से उतरते समय रंगे हाथ चोरी किये हुए 03 अदद मोबाइल , एक जोड़ी चांदी के पायल और नगद 3020/- रुपया के साथ समय 04.55 बजे गिरफ्तार किया गया पूछताछ के क्रम में उसने उक्त समान उक्त ट्रेन से ही चोरी करना स्वीकार किया तथा अपना एक अन्य साथी सुनील निवासी भगवान बाजार छपरा का नाम बताया जो साथ मे मिलकर चोरी करते हैं जिसकी तलाश जारी है और यथाशीघ्र उसकी गिरफ्तारी होगी ।
अग्रिम कानूनी कार्यवाही हेतु राजकीय रेलवे पुलिस छपरा को भेजा गया है। बरामद समानो की कुल कीमत लगभग 70 हजार रुपये है। उपरोक्त चोरी की तीन मोबाइल में से दो मोबाइल के संबंध में उपरोक्त गाड़ी में यात्रा कर रहे यात्री द्वारा बताया गया है ।