Fri. Jan 30th, 2026

छपरा जंक्शन से दो नाबालिग गिरफ्तार

Share this News

छपरा से आनंद वर्मा की रिपोर्ट

छपरा जंक्शन :-

प्राप्त जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 05909 अवध आसाम एक्सप्रेस के आगमन के समय पीएफ नंबर एक पर एक नाबालिक लड़का व एक नाबालिग लड़की संदेहास्पद स्थिति में पीएफ नंबर एक पर खड़े थे जिनसे  पूछताछ किया गया तो दोनों ने बताया कि हम लोग घर से भागे हुए हैं दिल्ली जा रहे हैं।

पूछताछ करने पर दोनों ने अपना नाम टुनना कुमार पुत्र विपिन ठाकुर निवासी भटवालिया थाना टाउन जिला सिवान उम्र 16 बर्ष तथा लड़की का नाम प्रीति कुमार पांडे पुत्री पुष्पेंद्र कुमार पांडे निवासी भटवालिया थाना टाउन जिला सिवान उम्र 16 वर्ष बताएं।